Stock to Buy: गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के शेयर पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म Emkay Research का मानना है कि अब कंपनी तगड़ा रिटर्न देने के लिए है। Emkay ने रिपोर्ट में गोपाल स्नैक्स पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। इसने अगले 12-18 महीनों के लिए ₹500 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 50% का अपसाइड दिखाता है।
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 23:46