Credit Cards

Zomato ने चखा प्रॉफिट का स्वाद, क्या अब निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए!

ZOMATO पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q1 के नतीजों ने कंपनी की 'सम्मानजनक' मुनाफा कमाने की क्षमता को उजागर किया है। ये नतीजे मैनेजमेंट और इसकी एक्जीक्यूशन क्षमता को और अधिक भरोसेमंद बनाते हैं

अपडेटेड Aug 05, 2023 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
ZOMATO के शेयर पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato share price: जोमैटो (Zomato) ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का रेवेन्यू भी पहली तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। Zomato ने एक साल पहले की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में मुनाफा दर्ज करके सबको हैरान करने के साथ ZOMATO का स्टॉक ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ रहा है। जेफरीज, एचएसबीसी और यूबीएस ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि अन्य ब्रोकरेजेज ने मिली-जुली राय दी है।

    BROKERAGES ON ZOMATO


    JEFFERIES ON ZOMATO

    जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 के नतीजों ने कंपनी की 'सम्मानजनक' मुनाफा कमाने की क्षमता से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर कर दिया है। ये नतीजे मैनेजमेंट और इसकी एक्जीक्यूशन क्षमता को और अधिक विश्वसनीय बना रहे हैं। अगले 2 वर्षों में 40% टॉपलाइन CAGR के लिए एमजीएमटी गाइड किया है।

    HSBC ON ZOMATO

    एचएसबीसी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 93 रुपये से बढ़ाकर 102 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को अगले कुछ वर्षों में रेवन्यू 40% से अधिक बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की प्रॉफिटैब्लिटी में सुधार की उम्मीद है।

    एफडी से दीर्घकालिक सतत ग्रोथ की उम्मीद है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    JP MORGAN ON ZOMATO

    जेपी मॉर्गन ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने FY24 की समयसीमा से पहले EBITDA और PAT ब्रेकईवन हासिल किया। इससे कंपनी के निष्पादन कौशल में निवेशकों के विश्वास को मजबूती मिलेगी। मैनेजमेंट को अब दूसरी तिमाही में ब्लिंकिट के लिए 20% से अधिक तिमाही वृद्धि की उम्मीद है। इन्होंने इसका रेवन्यू अनुमान 5-8% और मार्जिन 120-400 bps बढ़ाया है

    UBS ON ZOMATO

    यूबीएस ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में नतीजे अनुमान से काफी अच्छे रहे।

    MORGAN STANLEY ON ZOMATO

    मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 85 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्रोथ और प्रॉफिटैब्लिटी के लिहाजा से पहली तिमाही मजबूत रही।

    NOMURA ON ZOMATO

    नोमुरा ने जोमैटो पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 60 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लंबे समय के लिए कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहना चुनौतीपूर्ण लग रहा है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।