Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 8 शेयर, कौन सा खरीदें कौन सा बेचें? जानें

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज के कारोबारी सत्र से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कोफोर्ज, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, कजारिया सेरेमिक्स और SBI लाइफ सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: कोफोर्ज (Coforge) के शेयर पर अधिकतर एनालिस्ट्स बुलिश दिखाई दे रहे हैं

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज के कारोबारी सत्र से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कोफोर्ज, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, कजारिया सेरेमिक्स और SBI लाइफ सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से:

1. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever)

इस स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की मिली जुली राय है। JPMorgan ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग के साथ 2,870 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शहरी मांग में गिरावट के चलते दूसरी तिमाही में HUL के रेवेन्यू और EBITDA में मामूली कमी देखी गई। वॉल्यूम ग्रोथ भी अनुमानों से कम रही। मॉर्गन स्टैनली ने भी कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही, जो अनुमानों से कम थी। उसने इस शेयर को अंडरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 2,110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

वहीं जेफरीज (Jefferies) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,130 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q2 नतीजा अनुमानों के मुताबिक था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी देखी गई, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मंदी जारी रही। होम केयर सेगमेंट ने मजबूत रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ दिखाई।


2. कोफोर्ज (Coforge)

इस शेयर को लेकर अधिकतर एनालिस्ट्स बुलिश हैं। नोमुरा ने कोफोर्ज को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 8,480 रुपये का टारगेट तय किया है। उसने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है। मजबूत हेडकाउंट एडिशन और 12 महीने की ऑर्डरबुक से भविष्य में बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है। इसके अलावा अलावा HSBC और मॉर्गन स्टैनली ने भी इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। HSBC ने जहां इसके लिए 8,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इसे 8,000 रुपये का टारगेट दिया है।

वहीं दूसरी ओर Citi के एनालिस्ट्स ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 6,720 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की Q2 रेवेन्यू अनुमानों से बेहतर रही, जबकि मार्जिन समान रही। हेडकाउंट में 5.4% की बढ़ोतरी ने निकट भविष्य में ग्रोथ की दिशा तय की है।

3. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को 7,740 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही की कमजोर स्थिति के बाद, कंपनी की कमाई में अब रिकवरी की उम्मीद की जा रही है। कंज्यूमर लोन ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट में सुधार से लाभ बढ़ सकता है।

4. नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 के नतीजे कमजोर रहे हैं, लेकिन नए एग्रो केमिकल प्लांट के चालू होने से ग्रोथ में सुधार हो सकता है।

5. टीवीएस मोटर (TVS Motor)

जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,270 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 20% की दर से बढ़ा, लेकिन अनुमानों से 4% कम रहा। TVS मोटर को Q3 में 2 व्हीलर सेगमेंट में 7-8% घरेलू ग्रोथ की उम्मीद है। जेफरीज का मानना है कि TVS मोटर को घरेलू और निर्यात बाजारों में 2-व्हीलर की मांग में सुधार से फायदा मिल सकता है।

6. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में कंपनी ने अपनी गति बनाए रखी है। कंपनी का मानना है कि आगामी फंडरेजिंग से ग्रोथ और तेज होगी। कंपनी के कॉम्प्लीशन के चलते रिपोर्टेड मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना है। HSBC का मानना है कि यह अपसाइकिल स्ट्रॉन्ग मार्जिन और बुकिंग्स में सुधार के चलते चल रहा है।

7. एसबीआई लाइफ (SBI Life)

UBS ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,940 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि SBI लाइफ ने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनका मुख्य फोकस प्योरे प्रोटेक्शन पर है। कंपनी की मैनेजमेंट के अनुसार Q3 से नए प्रोडक्ट्स का प्रभाव दिखाई देगा, क्योंकि Q2 में लॉन्च में देरी हुई थी। UBS का मानना है कि 37वें महीने की पर्सिस्टेंसी (बिना एक्सक्लूजन) में सुधार देखा गया है।

8. कजारिया सेरेमिक्स (Kajaria Ceramics)

HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में नॉन-टाइल बिजनेस में स्लो मोमेंटम और स्टेबिलाइजेशन कॉस्ट्स के कारण मार्जिन में निराशा हुई। H2 में रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी का तीन साल का आक्रामक विस्तार योजना इंडस्ट्री की ग्रोथ पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें- Multibagger IPO: करीब 7 महीने में 156% का तगड़ा रिटर्न, 24 अक्टूबर को होगी बोर्ड की बैठक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Oct 24, 2024 9:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।