Get App

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 8 शेयर, कौन सा खरीदें कौन सा बेचें? जानें

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज के कारोबारी सत्र से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कोफोर्ज, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, कजारिया सेरेमिक्स और SBI लाइफ सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से

Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 9:23 AM
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 8 शेयर, कौन सा खरीदें कौन सा बेचें? जानें
Brokerage Radar: कोफोर्ज (Coforge) के शेयर पर अधिकतर एनालिस्ट्स बुलिश दिखाई दे रहे हैं

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज के कारोबारी सत्र से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कोफोर्ज, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, कजारिया सेरेमिक्स और SBI लाइफ सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से:

1. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever)

इस स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की मिली जुली राय है। JPMorgan ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग के साथ 2,870 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शहरी मांग में गिरावट के चलते दूसरी तिमाही में HUL के रेवेन्यू और EBITDA में मामूली कमी देखी गई। वॉल्यूम ग्रोथ भी अनुमानों से कम रही। मॉर्गन स्टैनली ने भी कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही, जो अनुमानों से कम थी। उसने इस शेयर को अंडरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 2,110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

वहीं जेफरीज (Jefferies) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,130 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q2 नतीजा अनुमानों के मुताबिक था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी देखी गई, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मंदी जारी रही। होम केयर सेगमेंट ने मजबूत रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ दिखाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें