Brokerage Radar: पेटीएम समेत इन 5 शेयरों में मिल सकता है 49% तक रिटर्न, ग्लैंड फार्मा में हो सकता है घाटा

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 4 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें LIC हाउसिंग फाइनेंस, एस्टर DM, डिवीज लैब्स, ग्लैंड फार्मा, विनाती ऑर्गेनिक्स और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: बर्नस्टीन 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम पर बुलिश बना हुआ

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 4 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें LIC हाउसिंग फाइनेंस, एस्टर DM, डिवीज लैब्स, ग्लैंड फार्मा, विनाती ऑर्गेनिक्स और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)

विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने इस शेयर को खरीदें (Buy) की रेटिंग दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस 795 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 25.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 का मुनाफा उम्मीद से 4% ज्यादा रहा, हालांकि NII में हल्की गिरावट रही। लोन डिस्ट्रीब्यूशन में सुस्ती देखी गई, जिसका कारण कुछ राज्यों में पॉलिसी से जुड़ी समस्याएं रहीं। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर स्थिर रहा, लेकिन दरों में कटौती से दबाव आ सकता है। FY25-27 के दौरान 13-14% RoE का अनुमान है।

वहीं HSBC ने इस शेयर की रेटिंग को 'Sell' से बढ़ाकर Hold कर दिया है और इसके लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मार्केट शेयर घट रहा है और इसे प्राइसिंग में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लोअर क्रेडिट कॉस्ट से कमाई पर दबाव कुछ हद तक कम हुआ। बेहतर एसेट क्वालिटी के कारण EPS अनुमान बढ़ाया गया। मौजूदा वैल्यूएशन में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है।


2. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर Buy कर दिया है और इसके लिए 580 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 24 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 प्रदर्शन अनुमानों के मुताबिक रहा, लेकिन अधिक टैक्स और दूसरे एकमुश्त लागतों से मुनाफे पर असर पड़ा। हॉस्पिटल बिजनेस की स्थिति मजबूत, बेड्स की संख्या बढ़ाने की योजना और दक्षता पर कंपनी का फोकस बना हुआ है। ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार आगे के रुझानों के लिए महत्वपूर्ण कारक रहेगा।

3. पेटीएम (Paytm)

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि Paytm ने ब्राजील की एक एम्बेडेड फाइनेंस स्टार्टअप में 10 लाख डॉलर लगाकर 25% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह अधिग्रहण नेगेटिव बताया जा रहा है, क्योंकि कंपनी अब भी भारतीय बाजार में लाभदायक नहीं हो पाई है। नए बाजारों की तलाश करना कंपनी की फोकस क्षमता पर सवाल उठा सकता है।

4. विनाती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'बाय (Buy)' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 49 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA अनुमानों के मुताबिक रहा, लेकिन अन्य स्रोतों से कम आय के कारण मुनाफा अनुमान से कम रहा। कंपनी का मानना है कि अगले 3 सालों में 20% CAGR की ग्रोथ संभव है, जो नए और मौजूदा उत्पादों पर आधारित होगी।

5. डिवीज लैब्स (Divi’s Labs)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 6,280 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 6.7 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 की आय अनुमानों के मुताबिक रही। वहीं बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण EBITDA अनुमानों से बेहतर रहा। कस्टम सिंथेसिस ग्रोथ को आगे बढ़ा रहा है, जबकि Gx कारोबार भी तिमाही में बेहतर हुआ। Gx सेगमेंट में प्राइसिंग प्रेशर बना हुआ है, लेकिन वॉल्यूम ऊंचा रहने से आंशिक राहत है। कंपनी GLP-1 पर कॉन्फिडेंट है, लेकिन उसे FY27 तक Sacubitril Valsartan की हाई कंसंट्रेशन को कम करने की जरूरत है।

6. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,350 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी गिरावट का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के लिए Q3 एक और निराशाजनक तिमाही रही, जिसमें बेस बिजनेस की ग्रोथ कमजोर रही। हाल ही में अधिग्रहित Cenexi बिजनेस ने और दबाव डाला। बेस बिजनेस में Q4 में सुधार की उम्मीद, लेकिन Cenexi के ब्रेकईवन की समय-सीमा एक साल आगे खिसकी। कमजोर एग्जिक्यूशन और निकट भविष्य में कोई प्रमुख कैटेलिस्ट नहीं दिख रहा है। FY25-27 की EPS अनुमानों में 1-4% की कटौती की गई है, क्योंकि Cenexi रिकवरी में और देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें- 2 मिनट में ₹300000 करोड़ की बारिश, डोनाल्ड ट्रंप के बदले मूड ने मार्केट में लौटाई रौनक, Sensex-Nifty में तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।