Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म के रडार पर कई शेयर है। अरोबिंदो फार्मा, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्लू स्टील, ऑयल एंड गैस शेयरों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। आइए डालते है एक नजर क्या है इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज की राय।
Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म के रडार पर कई शेयर है। अरोबिंदो फार्मा, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्लू स्टील, ऑयल एंड गैस शेयरों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। आइए डालते है एक नजर क्या है इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज की राय।
ऑयल एंड गैस
नोमुरा ने ऑयल एंड गैस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी LPG प्राइस में तेजी से OMCs और गुजरात गैस पर दबाव संभव है। OMCs और CGD के लिए रुपए की गिरावट निगेटिव होगी। MGL पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और IGL भी प्रभावित हो सकते है।
AUROBINDO PHARMA
मोतीलाल ओसवाल ने AUROBINDO PHARMA पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1430 रुपये दिया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ग्रोथ मोमेंटम में मजबूती आ रही है । बायोसिमिलर, बायोलॉजिक्स CMO, EU के विस्तार से डायवर्सिफिकेशन बढ़ा है। FY26-28 में 9% रेवन्यू, 14%EBITDA, और 21%PAT CAGR संभव है।
TATA CONSUMER
वहीं HSBC ने भी टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट 1340 रुपये का दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार के अच्छ मौके हैं। FY25–28 में ग्रोथ पोर्टफोलियो में 26% CAGR ग्रोथ संभव है। मजबूत विस्तार और अधिग्रहण के चलते का 55x PE है।
JSW STEEL
जेफरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट दिया है। जेफरीज का मानना है कि JFE के साथ JV से EPS और वैल्युएशन पर खास असर नहीं। FY27 नेटDebt /EBITDA 2.4x से घटकर 1.7x हुआ। पाटर्नरशिप से प्रोडक्ट मिक्स और प्रोडक्टिविटी में सुधार होगा।
मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर Buy रेटिंग की राय दी है और 1,350 रुपये का टारगेट दिया है। BPSL के लिए JFE के साथ 50:50 JV किया। कंपनी को 32,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। JSTL को भुगतान के लिए JV 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
NUVAMA ने स्टॉक पर Reduce रेटिंग दी है और इसके लिए 1050 रुपये का टारगेट दिया है । वैल्यू बढ़ाने वाली डील है और 37/Sh जुड़ेंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।