Get App

BSE Power Index एक साल में 87% चढ़ा, इन पावर स्टॉक्स ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया

सरकार का पावर खासकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर काफी फोकस है। इस वजह से पावर सेक्टर में काफी निवेश हो रहा है। इस सेक्टर में सरकार और प्राइवेट दोनों की तरफ से काफी पूंजीगत खर्च किया जा रहा है। इसका असर इस सेक्टर की कंपनियों पर दिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 5:31 PM
BSE Power Index एक साल में 87% चढ़ा, इन पावर स्टॉक्स ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया
Torrent Power के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान इसने 166 फीसदी रिटर्न दिया है।

बीएसई पावर इंडेक्स ने बीते एक साल में 87 फीसदी रिटर्न दिया है। कई कंपनियों के शेयरों ने इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। खास बात यह है कि पावर कंपनियों में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार पावर सेक्टर खासकर रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर दे रही है। सरकार ने 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 500 GW करने का टारगेट तय किया है। इससे पावर सेक्टर की कंपनियां काफी पूंजीगत खर्च कर रही हैं। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने पावर सेक्टर में काफी निवेश किया है।

इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

पावर सेक्टर की कई कंपनियों ने निवेशकों का पैसा एक साल में दोगुना किया है। इनमें Nava, Torrent Power, RattanIndia Power, Reliance Power शामिल हैं। अदाणी पावर, एसेजेवीएन, एनएचपीसी, एनटीपीसी, टाटा पावर का रिटर्न 63 से लेकर 90 फीसदी के बीच रहा है। इन कंपनियों में म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने निवेश किया है। एनपीसी के शेयरों में 294 स्कीमों ने निवेश किया है। पावर ग्रिड के शेयरों में 167 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है।

Torrent Power ने दिया सबसे ज्यादा 166 फीसदी रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें