Credit Cards

Robot Tax: मोदी सरकार लाएगी 'रोबोट टैक्स'! बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ऐलान, जानें आप पर क्या होगा असर

Budget 2024-25: केंद्र सरकार आगामी बजट में रोबोट टैक्स (Robot Tax) ला सकती है। देश के कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह टैक्स लगाने का सुझाव दिया है। वित्त मंत्री ने बजट से पहले बुधवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और ग्रेजुएट्स को रोजगार के लायक बनाने के सुझाव दिए गए

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024-25: पिछले 15 दिनों में Zerodha के ऐप में तकनीकी खामी आने का यह दूसरा मामला है

Budget 2024-25: केंद्र सरकार आगामी बजट में रोबोट टैक्स (Robot Tax) ला सकती है। देश के कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह टैक्स लगाने का सुझाव दिया है। वित्त मंत्री ने बजट से पहले बुधवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और ग्रेजुएट्स को रोजगार के लायक बनाने के सुझाव दिए गए। सबसे अहम सुझावों में से एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के रोजगार पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए Robot Tax लागू करना था।

अगर अर्थशास्त्रियों के सुझावों पर अमल किया गया तो सरकार बजट 2024-25 में रोबोट टैक्स लागू करने का ऐलान कर सकती है। AI के बढ़ते इस्तेमाल के बीच दुनिया के कई अन्य देश भी इस टैक्स पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई के दूसरे पखवाड़े में बजट पेश करेंगी।

बजट के लिए वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री के विभिन्न प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ सलाह-मशविरा का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को अर्थशास्त्रियों ने वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में ग्रोथ में तेजी, फिस्कल पॉलिसी, निवेश और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। फूड इंफ्लेशन और कर्ज के मैनेजमेंट पर भी चर्चा है। रोबोट टैक्स भी चर्चा का विषय रहा।


अर्थशास्त्रियों को कहना था कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल बढ़ने से सभी सेक्टर में अनस्किल्ड कर्मचारियों की भारी मात्रा में छंटनी की आशंका है। ऐसे में 'रोबोट टैक्स' लगाने से सरकार को AI-आधारित छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों के रीसेटलमेंट के फंड मिल सकता है। साथ ही इससे बेरोजगार हुए कर्मचारियों को फिर से स्किल ट्रेनिंग भी दी जा सकती है।

अर्थशास्त्रियों का कहना था कि ऐसा नहीं है कि AI से सिर्फ नौकरी ही जाएगी। बल्कि इससे भविष्य में कई सेक्टर्स में नौकरी के अवसर खुलेंगे और कुछ नए सेक्टर्स भी पैदा हो सकते हैं। इसीलिए उन्होंने रोबोट टैक्स का विचार दिया है। इस टैक्स से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उन कर्मचारियों को कुशल बनाने पर खर्च किया जा सकता है जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है। इस बीच अर्थशास्त्रियों ने आगामी बजट में घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के साथ निजी निवेश को और बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें- Axis Bank Share Price: ₹2088 करोड़ की डील ने बनाया दबाव, रिकॉर्ड हाई से नीचे आए शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।