Battery Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय Budget 2025 में बैटरी और पावर स्टोरेज सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम उपायों की घोषणा की। इस खबर का असर एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), अमारा राजा एनर्जी (Amara Raja Energy) और HBL पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) जैसी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 6.53 फीसदी की बढ़त के साथ 383.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके अलावा, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का शेयर 4.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।