Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती और मार्केट एक्सपर्ट संजीव होता।
NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने बजट बोनांजा के तौर पर एलएंडटी का शेयर चुना है। इस बजट में डिफेंस और इंफ्रा पर खास फोकस रहेगा। ये स्टॉक इस समय अपने 200 DEMA से नीचे ट्रेड कर रहा है और बहुत अच्छी वैल्यू बाइंग जोन में है। इस स्टॉक में 3400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में बजट तक या उसके समय बाद 3900 का टारगेट देखने को मिल सकता है। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।
संजीव होता ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट उनकी बजट पिक है। उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2026 में इंफ्रा पर खर्च बढ़त दिखेगा। ये एक लॉर्ज कैप शेयर है। इसका रिस्क रिवॉर्ड भी अच्छा दिख रहा है। यहां पर मार्जिन ऑफ सेफ्टी भी अच्छी है। इस स्टॉक में 13000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।