Credit Cards

Hot stocks : दलाल स्ट्रीट में भारी उठापटक, एक्सपर्ट्स को फरवरी में इन 10 शेयरों में दिख रहे डबल डिजिट कमाई के मौके

Hot stocks : एंजेल वन समीत चव्हाण का कहना है कि बड़े पैमाने पर देखें तो निफ्टी ने हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है ये मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। यह तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इससे तेड़ियों के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौतियों का संकेत मिलता है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत को लगता है कि 21,050 - 21,000 के जोन के आसपास निफ्टी के लिए सपोर्ट है

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 2:35 PM
Story continues below Advertisement
Hot stocks : एचएफसीएल में विज्ञान सावंत की 204 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 50 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 14 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget picks : 25 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चालू हफ्ते में 21,000 के स्तर पर नजर रखने की जरूरत है। अंतरिम बजट और एफओएमसी बैठक के नतीजे जैसी घटनाओं से भरे इस हफ्ते में ये स्तर काफी अहम है। जबकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर रजिस्टेंस की संभावना है इसके बाद 21,700 के स्तर पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है।

    पिछले हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 21,353 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.71 फीसदी गिरकर बंद हुए।

    एंजेल वन समीत चव्हाण का कहना है कि बड़े पैमाने पर देखें तो निफ्टी ने हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है ये मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। यह तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इससे तेड़ियों के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौतियों का संकेत मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि बजट सप्ताह वोलैटिलिटी के लिए जाना जाता है। ऐसे में आगे बाजार में कमजोरी की उम्मीद दिख रही है। समीत चव्हाण की राय है कि किसी भी निगेटिव सरप्राइज की स्थिति में निफ्टी 20,800 तक गिर सकता है और यहां तक कि 20,500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर इसके लिए 21,750 के आसपास रजिस्टेंस का अनुमान है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर इसमें 22,100 का हाई भी संभाव है।


    ओवर ऑल चार्ट पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत को लगता है कि 21,050 - 21,000 के जोन के आसपास निफ्टी के लिए सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में वोलैटिलिटी बने रहने की उम्मीद है। इस बीच, समीत चव्हाण ने ट्रेडर को बाजार की दिशा साफ होने तक अनुचित जोखिमों से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    मनीकंट्रोल ने 3-4 हफ्ते के नजरिए से बाजार जानकारों के चुनिंदा 10 स्टॉक की एक सूची तैयार की है। इनमें आगामी 3-4 हफ्तों में ही डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है। इन स्टॉक्स का रिटर्न 25 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस पर आधारित है।

    कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

    रिलायंस इंडस्ट्रीज: खरीदें | एलटीपी: 2,706 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 2,610 | लक्ष्य: 2,900 रुपये | रिटर्न: 7 फीसदी

    श्रीकांत चौहान का कहना है कि ऊपरी स्तरों से रिलायंस इंडस्ट्रीज में शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद इसके सपोर्ट जोन के आसपास गिरावट रुक गई थी। डेली चार्ट पर, काउंटर ने अपने मजबूत डिमांड जोन से वापसी की है। ऐसे में इस स्टॉक में आगे और तेजी की संभावना दिख रही है। स्टॉक में 2,610 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 7 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है।

    संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल: खरीदें | एलटीपी: 115.4 रुपये | स्टॉप-लॉस: 110 रुपये | लक्ष्य: 124 रुपये | रिटर्न: 7.5 फीसदी

    संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) में श्रीकांत चौहान की 110 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 124 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 7.5 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। श्रीकांत की राय है कि हाल के सप्ताहों में निचले स्तरों से काउंटर में जोरदार तेजी आई है। इसके अलावा, स्केल पर असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट गठन से अच्छे वॉल्यूम के साथ तेजी आई है। इसके ब्रेकआउट ज़ोन के ऊपर के ऊपर क्लोजिंग देने पर आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक में और तेजी आएगी।

    ज़ोमैटो (Zomato): खरीदें | एलटीपी: 136 रुपये | स्टॉप-लॉस: 130 रुपये | लक्ष्य: 145 रुपये | रिटर्न: 6.6 फीसदी

    श्रीकांत चौहान का कहना है कि हाल के कारोबारी सत्रों में ज़ोमैटो में निचले स्तरों से शानदार तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, यह अच्छे वॉल्यूम के साथ एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल चार्ट फॉर्मेशन में लगातार कारोबार कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से ऊपर की ओर एक नई तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इस बातों को ध्यान में रखते हुए श्रीकांत की ज़ोमैटो में 130 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 145 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 6.6 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है।

    आशिका ग्रुप के ओंकार पाटिल के टॉप पिक्स

    एनएमडीसी (NMDC): खरीदें | एलटीपी: 217 रुपये | स्टॉप-लॉस: 209 रुपये | लक्ष्य: 240 रुपये | रिटर्न: 10.6 फीसदी

    ओंकार पाटिल की एनएमडीसी में 209 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 240 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 10.6 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि एनएमडीसी का स्टॉक वर्तमान में एक स्पष्ट अपट्रेंड में है। हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन तेजी का संकेत है। स्टॉक में हालिया तेजी को असेंडिंग ट्रेंड लाइन से सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा स्टॉक वर्तमान में 12-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो तेजी के जारी रहने की पुष्टि करता है।

    सेल (SAIL): खरीदें | एलटीपी: रु. 119.10 | स्टॉप-लॉस: रु 114.5 | लक्ष्य: 130 रुपये | रिटर्न: 9 फीसदी

    सेल (SAIL) पर अपनी राय देते हुए ओंकार पाटिल ने कहा कि इस स्टॉक ने हाल ही में 112 रुपये के रजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। स्टॉक में हालिया तेजी वॉल्यूम में उछाल के साथ आई है। इसके अलावा 50 अंक से ऊपर आरएसआई स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। आगे ये स्टॉक 130 रुपये के स्तर तक जाता दिख सकता है। स्टॉक में खरीदारी के लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 114.5 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

    इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories) : खरीदें | एलटीपी: रु 1,115.45 | स्टॉप-लॉस: रु 1,075 | लक्ष्य: 1,200 रुपये | रिटर्न: 7.6 फीसदी

    इप्का लेबोरेटरीज में ओंकार पाटिल की 1,075 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1,2000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 7.6 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। ओंकार का कहना है कि शेयर को 1,065 रुपये के सपोर्ट के करीब कारोबार करते देखा जा सकता है। स्टॉक को 50-दिवसीय ईएमए पर सपोर्ट मिला है। आरएसआई ने वर्तमान में न्यूट्रल जोन में डबल बॉटम का गठन किया है जो सकारात्मक संकेत है।

    Sensex-Nifty 0.9% भागे, बजट और यूएस फेड के फैसले से पहले वोलैटिलिटी बढ़ने की उम्मीद

    सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा की पसंद

    नैटको फार्मा (Natco Pharma): खरीदें | एलटीपी: रु 869.80 | स्टॉप-लॉस: रु 825 | लक्ष्य: 945 रुपये | रिटर्न: 8.6 फीसदी

    ओम मेहरा का कहना है कि डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के चल रहे गठन के जरिए स्टॉक एक मजबूत तेजी के ट्रेंड का संकेत दे रहा है। स्टॉक वर्तमान में अपने 50-डे मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये भी अच्छा संकेत है। वीकली चार्ट पर दिख रहा डबल बॉटम फॉर्मेशन तेजी की भावना को सपोर्ट दे रहा। इससे स्टॉक में वर्तमान स्तरों से और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। नैटको फार्मा में ओम मेहरा की 825 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 945 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 8.6 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है।

    जीई शिपिंग (GE Shipping): खरीदें | एलटीपी: रु. 1,007.70 | स्टॉप-लॉस: रु 960 | लक्ष्य: 1,110 रुपये | रिटर्न: 10 प्रतिशत

    जीई शिपिंग पर अपनी राय देते हुए ओम मेहरा ने कहा कि जीई शिपिंग में 960 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1,110 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 10 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। स्टॉक हाल ही में हाई वॉल्यूम वाले कंसोलीडेशन की अवधि से बाहर आया है। स्टॉक इस समय 20-डे और 50-डे मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो सकारात्मक रुझान का संकेत है। आरएसआई ऊपर की ओर बढ़ रहा है और 64 के स्तर से ऊपर स्थिर है जो निरंतर खरीदारी के रुचि के बने रहने का संकेत दे रहा है।

    जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की टॉप पिक्स

    एचएफसीएल (HFCL): खरीदें | एलटीपी: 105.75 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 95 | लक्ष्य: 122 रु रिटर्न: 15 फीसदी

    एचएफसीएल में विज्ञान सावंत की 95 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 122 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 15 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। एचएफसीएल वर्तमान में अपने ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है, जो मजबूत तेजी संकेत है। स्टॉक हाल में भारी वॉल्यूम के साथ कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आया है। स्टॉक आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत दे रहा है।

    भेल (BHEL): खरीदें | एलटीपी: 220 रुपये | स्टॉप-लॉस: 204 रुपये | लक्ष्य: 250 रुपये | रिटर्न: 14 फीसदी

    भेल में विज्ञान सावंत की 204 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 50 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस शेयर में 14 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। टेक्निकल कन्फर्मेशन की एक सीरीज के दम बीएचईएल ने तेजी से उछाल शुरू किया है। स्टॉक लगातार हायर टॉप और बॉटम बना रहा है, जो लगातार तेजी बने रहने का संकेत है। इस तेजी की पुष्टि ADX और DI इंडीकेटरों से भी होती है। इसके अलावा, स्टॉक 12-वीक और 26-वीक ईएमए सहित अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह भी अच्छा संकेत है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।