Bulk Deals: BNP ने हल्की की कई कंपनियों में हिस्सेदारी, इन शेयरों की भी हुई बल्क डील्स

Bulk Deals: घरेलू मार्केट में इस समय बिकवाली का काफी दबाव दिख रहा है। इसी कड़ी में अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ल्यूमैक्स ऑटो टेक के शेयरों की अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड ने भारी बिकवाली कर दी है। इसके अलावा कुछ और कंपनियों के शेयरों की भी बल्क डील्स हुई, इन सबकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है। इसमें बीएनपी ने एक से अधिक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
बीएनपी ने एक से अधिक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

Bulk Deals: घरेलू मार्केट में इस समय बिकवाली का काफी दबाव दिख रहा है। इसी कड़ी में अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ल्यूमैक्स ऑटो टेक के शेयरों की अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड ने भारी बिकवाली कर दी है। अल्बुला इनवेस्टमेंट फंड ने इसके 30 लाख शेयरों की बिक्री की है जो कंपनी की 4.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिकवाली 450.52 रुपये के औसत भाव से हुई है और इस प्रकार इस सौदे की वैल्यू करीब 135.15 करोड़ रुपये पड़ी। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अल्बुला की ल्यूमैक्स ऑटो टेक में 8.48 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब इसने अपनी 4.4 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर ली है।

वहीं दूसरी तरफ ऑटो पार्ट्स कंपनी ल्यूमैक्स ऑटो टेक में निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 3.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। निप्पन इंडिया ने इसके 25 लाख शेयर खरीदे हैं। यह सौदा 450.5 रुपये के औसत भाव से पड़ा और इस प्रकार सौदे की वैल्यू 112.62 करोड़ रुपये पड़ा। इसके अलावा कुछ और कंपनियों के शेयरों की भी बल्क डील्स हुई, इन सबकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है। इसमें बीएनपी ने एक से अधिक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

BNP ने कई कंपनियों में कम की हिस्सेदारी


बीएनपी पारिबास आर्बिट्रेज ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के 3,50,20,250 शेयर बेच दिए जो कंपनी की एक फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर है। इस सौदे के लिए औसत भाव 227.27 रुपये था। बीएनपी पारिबास ने जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) के भी 8,14,95,842 शेयर बेच दिए जो इसकी 1.35 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह सौदा 83.91 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ। इसके अलावा बीएनपी ने NMDC में 1.13 फीसदी हिस्सेदारी यानी 3,32,36,062 शेयर 225.68 रुपये के औसत भाव पर बेच डाले। बीएनपी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 5,21,65,641 शेयर यानी 0.68 फीसदी हिस्सेदारी 145.95 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे।

बीएनपी ने डिश टीवी इंडिया में 1.54 फीसदी हिस्सेदारी यानी 2,84,46,351 शेयर 21.05 रुपये के औसत भाव पर ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड 1 को बेचे। ईस्ट ब्रिज के पास पहले ही इसकी 2.75 फीसदी हिस्सेदारी थी। इन दोनों के बीच और भी कंपनियों के शेयरों को लेकर डील हुई। जैसे कि पीरामल एंटरप्राइजेज की 0.88 फीसदी हिस्सेदारी यानी 19,83,000 शेयर 898.50 रुपये के औसत भाव पर बीएनपी ने बेचे। अपडेटर सर्विसेज के 16,66,700 शेयर यानी 2.49 फीसदी हिस्सेदारी बीएनपी ने 341.95 रुपये के औसत भाव पर बेचे।

इन कंपनियों के शेयरों की भी हुई बल्क डील्स

एलिमैथ एडवाइजर्स ने 378.82 रुपये के औसत भाव पर सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) ने 0.54 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। इस डील में 8.50 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ।

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) की प्रमोटर शशिकाल रघुपति ने अपनी हिस्सेदारी और हल्की की है। उन्होंने 50.0 रुपये के औसत भाव पर कंपनी के 30,65,946 शेयर बेच दिए जो कंपनी की 4.24 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने इसस पहले इसी कारोबारी हफ्ते अलग-अलग दिन कुल मिलाकर 11.99 फीसदी हिस्सेदारी कम की थी।

नोमुरा सिंगापुर ने जीपीटी हेल्थकेयर के 4,53,693 शेयर 202.46 रुपये के औसत भाव पर बेचे।

थिंकइंक पिक्चर्स में सोसायटी जनरल ने 1.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और इस 1.01 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 78.65 रुपये प्रति शेयर का औसत भाव पड़ा। Bofa Securities Europe SA ने भी इसके 3,07,654 शेयर यानी 1.03 फीसदी हिस्सेदारी 78.84 रुपये के औसत भाव से खरीदी।

सरकार ने एक बार फिर पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल गेन्स टैक्स बढ़ाया, 1 मार्च से नई दर लागू

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 01, 2024 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।