Credit Cards

Bulk Deals: जुपिटर इंडिया फंड ने Himatsingka Seide में बेची 0.5% हिस्सेदारी, अगले हफ्ते इन स्टॉक्स मे होगी हलचल

Bulk Deals: बाजार में इस हफ्ते हुई बल्क डील्स के तहत जुपिटर इंडिया फंड के ट्रस्टी के रूप में रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड पीएलसी ने 6 दिसंबर को हिमतसिंग्का सीड में आधा प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। उन्होंने 195.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। इस हिस्सेदारी बिक्री का कुल मूल्य 13.48 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
यूपीएल में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भी राइट्स इश्यू के माध्यम से 194.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर खरीदे

Bulk Deals: जुपिटर इंडिया फंड के ट्रस्टी के रूप में रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड पीएलसी ने 6 दिसंबर को हिमतसिंग्का सीड में आधा प्रतिशत हिस्सेदारी 195.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। हिस्सेदारी बिक्री का कुल मूल्य 13.48 करोड़ रुपये है। अक्टूबर 2024 तक ज्यूपिटर इंडिया फंड के पास हिमतसिंग्का में 5.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ये स्टॉक आधा प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। वहीं साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर भी फोकस में था। रेशनल इक्विटी फ्लैगशिप फंड I ने कंपनी में 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 224.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है। इसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है। शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी आई।

शुक्रवार को एनएसई पर प्राणिक लॉजिस्टिक्स के शेयर 5.5 प्रतिशत गिर गए। पाइन ओक ग्लोबल फंड ने लॉजिस्टिक्स कंपनी में 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी 89.66 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। जबकि मनीप्लांट गोल्ड एंड ज्वेलरी ट्रेडिंग एलएलसी ने 90.53 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.7 प्रतिशत शेयर खरीदे।

प्लूटो माइंस एंड मिनरल्स एलएलपी ने जीएसएस इन्फोटेक में 75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.76 प्रतिशत की बिक्री की। इसका मूल्य 1.5 करोड़ रुपये रहा। एनएसई पर ये स्टॉक 10 प्रतिशत बढ़कर 74.71 रुपये पर बंद हुआ।


सोमवार 9 दिसंबर को ये चार स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

प्रमोटर्स ने 5 दिसंबर से खुले राइट्स इश्यू के माध्यम से एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल में अतिरिक्त शेयर खरीदे। प्रमोटर्स जयदेव रजनीकांत श्रॉफ और विक्रम रजनीकांत श्रॉफ ने 190.48 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 10.2 लाख शेयर खरीदे। विक्रम रजनीकांत श्रॉफ ने प्रति शेयर औसत कीमत 193.26 रुपये के भाव पर 13.8 लाख शेयर खरीदे।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भी राइट्स इश्यू के माध्यम से यूपीएल में खरीदारी की। इन्होंने 194.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर खरीदे। तारा इमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड ने 191.57 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 6.19 लाख शेयर खरीदे। हालांकि फ्लेक्सशेयर मॉर्निंगस्टार ग्लोबल अपस्ट्रीम नेचुरल रिसोर्सेज इंडेक्स फंड ने 191.73 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 7.01 लाख शेयर बेचे हैं। एलायंस कैपिटल ग्रुप ट्रस्ट ने 191.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5.83 लाख शेयर बेचे हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।