BTST/STBT Calls: शुक्रवार को RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में रेंजबाउंड कारोबार रहा। मार्केट की 5 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 57 प्वाइंट गिरकर 81 हजार 709 पर बंद हुआ। निफ्टी 31 प्वाइंट गिरकर 24 हजार 678 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Interglobe Aviation
प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंटरग्लोब एविएशन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4488 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कविता जैन ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जोमैटो के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 303 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 315-320 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 297 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - DLF
अमित सेठ ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए डीएलएफ के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 857 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 875 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 849 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल - Jindal Stainless
सोनी पटनायक ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जिंदल स्टेनलेस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 742 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 770 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 740 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)