Credit Cards

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी तेजी से निवेशक मालामाल, एक दिन में ₹4.8 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 जून जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका कम होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 447.61 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 जून जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका कम होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 के स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी में सभी सेक्टर्स ने भागीदारी दिखाई। ऑटो, मेटल और रियल एस्टेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाई। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस शेयरों में भी जबरदस्त तेजी रही। RBI की नई प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिए जाने की खबर से इन शेयरों में उत्साह दिखा। बैंक निफ्टी ने 56,000 का स्तर फिर से छू लिया, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 1.4 प्रतिशत चढ़ा।

ब्रॉडर मार्केट्स में भी मजबूती दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 1.3 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।


निवेशकों ने ₹4.8 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 जून को बढ़कर 447.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 19 जून को 442.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 3.27 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), पावर ग्रिड (Power Grid), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर 1.97 फीसदी से लेकर 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आज 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex243

2,463 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,094 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,463 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,486 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 145 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 83 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 84 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex243f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- HDB FINANCIAL का 12500 करोड़ का IPO बाजार में आने को तैयार, जानिए हाल ही में आए इस आकार के IPOs का क्या है हाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।