Credit Cards

Buy on Dip: अब ये 3 शेयर पकड़ेंगे रफ्तार? जेफरीज ने लगाया दांव, 52-वीक हाई से 33% तक गिरा भाव

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने तीन कंपनियों के शेयरों को अगले 12 महीनों के लिए अपने ‘कॉन्ट्रा आइडियाज’ के तौर पर चुना है। ये वे स्टॉक्स हैं जिनका प्रदर्शन हाल के समय में कमजोर रहा है, लेकिन ब्रोकरेज को इनमें भविष्य की संभावनाएं नजर आ रही हैं। इनमें एशियन पेंट्स (Asian Paints), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages) शामिल हैं

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 11:44 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: जेफरीज ने एशियन पेंट्स की रेटिंग को डबल अपग्रेड किया है

Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने तीन कंपनियों के शेयरों को अगले 12 महीनों के लिए अपने ‘कॉन्ट्रा आइडियाज’ के तौर पर चुना है। ये वे स्टॉक्स हैं जिनका प्रदर्शन हाल के समय में कमजोर रहा है, लेकिन ब्रोकरेज को इनमें भविष्य की संभावनाएं नजर आ रही हैं। इनमें एशियन पेंट्स (Asian Paints), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के टारगेट प्राइस में बदलाव नहीं किया है। लेकिन एशियन पेंट्स के टारगेट में इसने करीब 40 फीसदी का इजाफा किया है। वहीं वरुण बेवरेजेज के लिए इसने अपने अनुमानों में कटौती की है।

जेफरीज का कहना है कि पिछले कुछ सालों में कई कंज्यूमर कंपनियों को ग्रोथ, कॉम्पिटीशन और मार्जिन के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिसका असर उनके स्टॉक की कीमत पर साफ दिखता है। मंगलवार 8 जुलाई के बंद भाव के मुताबिक, एशियन पेंट्स के शेयर फिलहाल अपने 52-वीक हाई से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं वरुण बेवरेजेज के शेयर 33 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 21 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स से जुड़े अधिकतर नेगेटिव जोखिम पहले से इनके प्राइस में शामिल हो चुके हैं और अब इनमें अधिक गिरावट की संभावना सीमित है। वहीं अगर यहां से इनके फंडामेंटल्स में साइकलिक सुधार होता है, तो इनके शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है।


एशियन पेंट्स पर डबल अपग्रेड

जेफरीज ने एशियन पेंट्स के लिए अपनी रेटिंग को "अंडरपरफॉर्म" से बढ़ाकर "Buy (खरीदें)" कर दिया है। साथ ही, इसका टारगेट प्राइस भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,830 रुपये कर दिया है। मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर यह लगभग 12.6% की संभावित बढ़त दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि बिड़ला ओपस की एंट्री से एशियन पेंट्स को निकट भविष्य में चुनौती तो मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद FY26 से धीरे-धीरे उसकी कमाई में सुधार देखने को मिलेगा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर: बदलाव की शुरुआत

HUL के बारे में जेफरीज का कहना है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी को कई मोर्चे पर चुनौतियां मिली हैं, जिसका असर स्टॉक की कीमत पर साफ दिखता है। हालांकि, अब मैनेजमेंट ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मार्जिन के बजाय ग्रोथ को प्राथमिकता देना शुरू किया है। इसके अलावा इसकी पैरेंट कंपनी का भी भारत पर फोकस बढ़ रहा है। ये HUL को फिर से ग्रोथ की पटरी पर ला सकता है। ब्रोकेरेज ने HUL के लिए अपने टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है।

वरुण बेवरेजेज: वैल्यूएशन आकर्षक लेकिन अनुमान घटाए

जेफरीज ने वरुण बेवरेजेज को भी अपने टॉप कॉन्ट्रा पिक्स में रखा है, लेकिन कमजोर गर्मियों के सीजन के चलते उसने जून 2026 के आधार पर इसके अर्निंग प्रति शेयर (EPS) अनुमानों में 9-10% की कटौती की है। हालांकि ब्रोकरेज ने शेयर के आकर्षक वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इसकी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखा है। लेकिन इसके टारगेट प्राइस को 650 रुपये से घटाकर 560 रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।