Buzzing Stocks: एस्टर डीएम से लेकर CDSL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज बुधवार 27 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 44 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Mar 27, 2024 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: CDSL के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज बुधवार 27 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 44 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में एस्टर डीएम से लेकर आईआईएफएल फाइनेंस तक शामिल हैं।

1. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

इस प्राइवेट हेल्थकेयर कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। इस ब्लॉक डील के जरिए प्राइवेट इक्विटी फर्म ओलंपस कैपिटल एशिया इन्वेस्टमेंट्स कंपनी की करीब 9.8% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज लगभग 23.5 करोड़ डॉलर है और फ्लोर प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। दिसंबर 2023 तक ओलंपस कैपिटल एशिया इन्वेस्टमेंट्स के पास एस्टर डीएम में 18.96% हिस्सेदारी थी।

2. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL)


CDSL की पब्लिक शेयरधाराक 'स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक - कॉर्पोरेट बैंकिंग' आज एक ब्लॉक डील के जरिए CDSL में पूरी 7.18% हिस्सेदारी (75 लाख इक्विटी शेयर) 15.1 करोड़ डॉलर में बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम प्राइस 1,672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव पर करीब 6.3% की छूट है।

3. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)

क्रिसकैपिटल ने मंगलवार को खुले बाजार के जरिए फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,469 करोड़ रुपये में बेच दी। मॉरीशस की निजी इक्विटी कंपनी क्रिसकैपिटल की सहयोगी बीज लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर दो किस्तों में बेचे। शेयरों की बिक्री 2,120.31 रुपये से 2,124.71 रुपये के भाव पर की गई। इससे कुल लेनदेन मूल्य 2,469.70 करोड़ रुपये पर बैठता है।

4. सिप्ला (Cipla)

सनोफी इंडिया और सनोफी हेल्थकेयर इंडिया ने भारत में सनोफी इंडिया के 6 सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) उत्पादों के डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन के लिए सिप्ला के साथ एक एक्सक्लूसिव साझेदारी का ऐलान किया है। इन प्रोडक्ट में में मिर्गी-रोधी दवा की अग्रणी ब्रांड फ्रिसियम भी शामिल है। इस बीच, सिप्ला को आगामी 31 मार्च से सिप्ला टेक्नोलॉजीज एलएलसी का सिप्ला यूएसए इंक में विलय करने के लिए अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिल गई है। दोनों अमेरिका में सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

5. श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy)

नेचुरल रिसोर्सेज एनर्जी (NREPL) के साथ ज्वाइंट वेंचर में श्याम मेटलिक्स को 1,526 हेक्टेयर वाले आयरन ओर ब्लॉक के लाइसेंस के लिए महाराष्ट्र सरकार से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। श्याम मेटलिक्स की प्रमोटर कंपनी डोराइट ट्रैकॉन के पास एनआरईपीएल में 49% शेयर हैं।

6. आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance)

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 अप्रैल से कंपनी के चेयरमैन और एडिशनल नॉन-इंडिपेंटेंड नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अरुण कुमार पुरवार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। फिलहाल वह, IIFL फाइनेंस में एक स्वतंत्र निदेशक हैं और स्वतंत्र निदेशक के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल 31 मार्च, 2024 को समाप्त होगा।

7. प्रिज्म जॉनसन (Prism Johnson)

बिल्डिंग मैटेरियल्स बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 मार्च को बैठक होगी। बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके धन जुटाने पर विचार किया जाएगा।

8. पीटीएल एंटरप्राइजेज (PTL Enterprises)

कंपनी को असेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए आयकर विभाग से 25.92 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। विभाग ने यह नोटिस "अन्य स्रोत से आय" के तहत हुई कमाई का आकलन करने के बाद जारी किया है। कंपनी ने कहा वह इस नोटिक के खिलाफ सक्षम अथॉरिटी के सामने अपील/सुधार दायर करने जा रही है।

9. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services)

बोर्ड की फाइनेंस कमिटी ने 1,000 करोड़ रुपये के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के सार्वजनिक इश्यू को मंजूरी दे दी है।

10. टाइटन कंपनी (Titan Company)

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी टीसीएल वॉचेज स्विट्जरलैंड एजी (जिसे पहले फेवरे लेउबा एजी, फ्लैग) के नाम से जाना जाता था) का लिक्विडेशन पूरा कर लिया है। इसके साथ, TCL वॉचेज स्विट्जरलैंड एजी 21 मार्च से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

यह भी पढ़ें-Transport Corp of India के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए कितना है टारगेट प्राइस

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Mar 27, 2024 9:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।