Buzzing Stocks: एशियन पेंट्स से लेकर अदाणी ग्रीन तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी ने आज 18 जुलाई को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है। गिफ्ट निफ्टी भी निफ्टी के 46.5 अंकों की गिरावट के साथ खुलने का संकेत दे रहे थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 18, 2024 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: इंफोसिस आज 18 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी ने आज 18 जुलाई को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है। गिफ्ट निफ्टी भी निफ्टी के 46.5 अंकों की गिरावट के साथ खुलने का संकेत दे रहे थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में एशियन पेंट्स से लेकर पेटीएम तक शामिल हैं।

1. इंफोसिस (Infosys)

इंफोसिस आज 18 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी। ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन में ग्रोथ लौटती हुई दिख सकती है। हालांकि नेट प्रॉफिट के मोर्च पर गिरावट देखने को मिल सकती है।

2. एशियन पेंट्स (Asian Paints)


कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 24.6% घटकर 1,186.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,574.8 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 2.3% घटकर 8,969.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,182.3 करोड़ रुपये था

3. एलटीआई माइंट्री (LTI Mindtree)

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमानों के मुताबिक रहे। शुद्ध मुनाफा 3.1% बढ़कर 1,135.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू 2.8% बढ़कर 9,142.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,892.9 करोड़ रुपये था

4. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finace)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 29.1% बढ़कर 685.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 531 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 17.4% बढ़कर 3,784.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,223.3 करोड़ रुपये था

5. जस्ट डायल (Just Dial)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 69.3% बढ़कर 141.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 83.4 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 280.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 247 करोड़ रुपये था

6. अडानी ग्रीन (Adani Green)

कंपनी का जून तिमाही में एनर्जी सेल्स 22 फीसदी बढ़कर 7,356 मिलियन यूनिट्स रहा। वहीं ऑपरेशनल क्षमता तिमाही के दौरान 31 फीसदी बढ़कर 10,934 मेगावॉट रहीं। इसमें 2,418 मेगावॉट का ग्रीनफील्ट एडिशन और 200 मेगावॉट का विंड पावर प्लांट्स शामिल है।

7. नजारा टेक (Nazara Tech)

कंपनी की दो सब्सिडियरीज को GST डिपार्टमेंट से 1,120 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह सक्षम अधिकारियों के सामने इसके खिलाफ अपील करेगी।

8. टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric)

कंपनी ने अपना क्वालिफाइट इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसका साइज 1,250 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

9. पॉलीकैब (Polycab)

कंपनी आद 18 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी। ब्रोकरेज को इसके रेवेन्यू में 20% से अधिक की बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत से मार्जिन को नुकसान हो सकता है।

10. अरबिंदो फार्मा (Aurbindo Pharma)

कंपनी का बोर्ज आज शेयर बायबैक पर विचार करेगा। यह पहली बार है, जब अरबिंदो फार्मा अपने शेयरों को वापस खरीदेगी यानी बायबैक करेगी।

यह भी पढ़ें- HDFC Life Shares: जून तिमाही के नतीजे के बाद अब क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? एक्सपर्ट का ये है रुझान

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 18, 2024 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।