Buzzing Stocks: बीपीसीएल से लेकर एबॉट इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के शुक्रवार 10 मई को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड May 10, 2024 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: सोलारा एक्टिव फार्मा ने 449.95 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के शुक्रवार 10 मई को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में बीपीसीएल से लेकर एबॉट इंडिया और गोपाल स्नैक्स तक शामिल है।

1. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी घटकर 4,789.57 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करने का ऐलान किया है।

2. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)


बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 56.3 फीसदी बढ़कर 60.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस-NPA मार्च तिमाही में 2.94 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 3.06 फीसदी था। बैंक का प्रोविजन 48.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 51.5 करोड़ रुपये था।

3. सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज (Solara Active Pharma Sciences)

कंपनी ने 449.95 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दी। कंपनी ने बताया कि इन राइट्स शेयरों को 375 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया गया है, जिसमें 365 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है। यह इश्यू 28 मई, 2024 को खुलने वाला है और 11 जून, 2024 को बंद हो जाएगा।

4. एबॉट इंडिया (Abott India)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 1,439 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 4.10 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

5. एडीएफ फूड्स (ADF Foods)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू बढ़कर 153 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 123 करोड़ रुपये था।

6. गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks)

गोपाल स्नैक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 4.15 प्रतिशत घटकर 26.11 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू 6.6 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपये हो गया।

7. रिलैक्सो फूटवियर (Relaxo Footwear)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 61.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 2.3 फीसदी घटकर 747.2 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

8. श्याम मेटालिक्स (Shyam Metallics)

श्याम मेटालिक्स का स्टेनलेस स्टील की बिक्री पर रियलाइजेशन पिछले साल की तुलना में 54.46 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं स्टेनलेस स्टील की वॉल्यूम में सालाना आधार पर 33.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं मंथली आधार पर स्टेनलेस स्टील का वाल्यूम 17.45 प्रतिशत बढ़ा।

9. रुशिल डेकोर (Rushil Décor)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.61 फीसदी घटकर 9 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका रेवेन्यू इस दौरान 9.7 फीसदी बढ़कर 233 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

10. वीएसटी टिलर और ट्रैक्टर (VST Tillers and Tractors)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.4 फीसदी घटकर 34.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 15.3 फीसदी घटकर 273.4 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल ₹1 लाख करोड़ तक बढ़ाने का रास्ता साफ, शेयरधारकों ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 10, 2024 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।