Buzzing Stocks: इंफोसिस से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 19 अप्रैल को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 119.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 9:31 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks:वोडाफोन आइडिया के FPO को पहले दिन सिर्फ 26% शेयरों के लिए आवेदन मिले

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 19 अप्रैल को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 119.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में इंफोसिस से लेकर बजाज ऑटो और वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं।

1. इंफोसिस (Infosys)

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्च तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था। इसके अलावा इंफोसिस ने प्रति शेयर 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

2. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)


बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 35 प्रतिशत बढकर 1,936 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,433 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 11,485 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,905 करोड़ रुपये था।

3. (ICICI Securities)

ब्रोकरेज कंपनी ICIC सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दो गुना होकर 537 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में 263 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का कुल रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 1,544 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 885 करोड़ रुपये था।

4. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

RVNL ने टर्किश इंजीनियरिंग कंसल्टिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग (TUMAS इंडिया) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन पर पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी भारत में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्टक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में साझेदारी बढ़ाने के लिए हुई है।

5. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

विप्रो, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान जिंक, एलेकॉन इंजीनियरिंग, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, सेजल ग्लास, रजनीश वेलनेस, रोजलैब्स फाइनेंस, रजनीश रिटेल, अमल, बनारस होटल्स, सिबली इंडस्ट्रीज और वीएल ई- गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस आज 19 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

6. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO)

भारत सरकार ने हुडको को 'नवरत्न' कंपनी का दर्जा दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज ने यह जानकारी दी।

7. आईटीसी (ITC)

आईटीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी आईटीसी इंफोटेक ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि ब्लेजक्लान एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित सौदा छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।

8. लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars)

इस ऑटोमोबाइल रिटेलर ने मार्च तिमाबी में 1,311 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 8.2 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका व्हीकल सेल्स 1,049 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 3.5 फीसदी अधिक है।

9. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

वोडाफोन आइडिया के 18,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की शुरुआत हल्की रही और पहले दिन कंपनी के सिर्फ 26 प्रतिशत शेयरों के लिए आवेदन आए। बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने FPO के तहत 1,260 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले उसे गुरुवार को सिर्फ 331.24 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिलीं।

10. टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast)

कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 2,330 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 66 फीसदी अधिक था। कंपनी ने बताया कि टीवी न्यूज सेगमेंट की ग्रोथ 28 फीसदी बढ़कर 461 करोड़ रुपये रही। वहीं एंटरटेनमेंट सेगमेंट का रेवेन्यू 79 प्रतिशत बढ़कर 1,868 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA लॉस मार्च तिमाही में 161 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 77 करोड़ रुपये था।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Apr 19, 2024 9:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।