Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर महिंद्रा लॉजिस्टिक्स तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 23 अप्रैल को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स मंगलवार को 32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने मार्च तिमाही में 11.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 23 अप्रैल को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स मंगलवार को 32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर विप्रो और हीरो मोटोकॉर्प तक शामिल है।
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार में मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 0.1 फीसदी बढ़कर 21,243 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस रेवेन्यू 10.8 फीसदी बढ़कर 2,64,834 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका एक वित्त वर्ष में टैक्स से पूर्व मुनाफा 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।
2. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलेक्सी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, महिंद्रा EPC इरिगेशन, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, 360 वन WAM, साइएंट DLM, हुहतामाकी इंडिया, LKP सिक्योरिटीज और नेल्को आज 23 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
3. विप्रो (Wipro)
आईटी सेवा कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी सिंक्रोनी ग्लोबल एसडीएन बीएचडी को 22 अप्रैल से स्वेच्छा से भंग कर दिया गया है।
4. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics)
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 11.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 20 लाख रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1450.8 करोड़ रुपये रहा।
5. आईनॉक्स विंड (Inox Wind)
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की आगामी 25 अप्रैल को एक बैठक होगी जिसमें से आधार को को बोनस इशू जारी करने पर विचार किया जाएगा।
6. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO), अरुण जौरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कंपनी में आखिरी दिन 30 अप्रैल 2024 को होगा। जौरा जनवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े थे। कंपनी ने बताया कि जौरा के बाद अब विक्रम कस्बेकर कंपनी के नए CTO होंगे।
7. बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals)
कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, रविंद्र सिंह नेगी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उनका कंपनी में आखिरी दिन 29 मई 2024 होगा।
8. पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects)
कंपनी का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू 22 नवंबर को बोली के खुला। इसके लिए 682.59 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है।
9. तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks)
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 146.8 करोड़ रुपयेक शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 11.5 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 343.3 फीसदी बढ़कर 1,326.88 करोड़ रुपये रहा।
10. पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering)
इस कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी ने 22 अप्रैल को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया। इसके लिए 59.50 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। QIP का साइज करीब 400 करोड़ रुपये हो सकता है।