RIL Q4 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd (RIL) सालाना आधार पर 1 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस सालाना कर-पूर्व मुनाफा (annual pre-tax profit) कमाने में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने कंज्यूमर बिजनेस और अपस्ट्रीम बिजनेस में निरंतर विकास गति के चलते 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड वार्षिक कंसोलिडेटेड रेवन्यू हासिल किया।
31 मार्च को समाप्त साल में EBITDA 16.1 प्रतिशत बढ़कर 1.79 लाख करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की।
RIL का 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा 18,951 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाह में कंपनी को 19,299 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
RIL की वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में आय तिमाही आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर 2.13 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है।
RIL का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एबिटडा तिमाही आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 38,440 करोड़ रुपए पर रहा था।
RIL का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एबिटडा मार्जिन तिमाही आधार पर 18.1 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत रही। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 18.1 प्रतिशत रही थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)