RELIANCE Q4: 18951 करोड़ रुपए पर अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, 10 रुपये प्रति शेयर डिवडेंड का एलान

RELIANCE Q4 : देश के दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले तेल से लेकर दूरसंचार, रसायन और रिटेल कारोबार करने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 22 अप्रैल को 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं । इस अवधि में कंपनी की कमाई में सालान आधार पर 11 फीसदी की बढत हुई है। इस अवधि में कंपनी की आय 2.40 लाख करोड़ रुपए रही हैं

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
RELIANCE Q4 : रिलायंस की आय तिमाही आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 करोड़ रुपए पर रही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RELIANCE Q4: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और इस  पूरे वित्त वर्ष के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18,951 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाह में कंपनी को 19,299 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

    वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय तिमाही आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर 2.13 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है।


    इस अवधि में कंपनी की एबिटडा तिमाही आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 38,440 करोड़ रुपए पर रहा था।

    वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिलायंस का एबिटडा मार्जिन तिमाही आधार पर 18.1 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 18.1 फीसदी पर रहा था।

    ऑयल टू केमिकल (O2C) कारोबार के नतीजे

    चौथी तिमाही में ऑयल टू केमिकल (O2C) कारोबार की आय तिमाही आधार पर 1.41 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल टू केमिकल (O2C) कारोबार की आय 1.29 लाख करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की O2C कारोबार की EBITDA तिमाही आधार पर 14,064 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,777 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के O2C कारोबार की EBITDA 16,293 करोड़ रुपए पर रही है। चौथी तिमाही में O2C कारोबार की EBITDA मार्जिन तीमाही आधार पर 10 फीसदी से बढ़कर 11.8 फीसदी पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही कंपनी का EBITDA मार्जिन 12.7 फीसदी पर रहा था।

    Reliance Jio Q4 Results: मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा

    ऑयल एंड गैस कारोबार के नतीजे

    चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार की आय तिमाही आधार पर 6,719 करोड़ रुपए से घटकर 6,468 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार की आय 4,556 करोड़ रुपए पर रही थी। चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार का एबिटडा तिमाही आधार पर 5,804 करोड़ रुपए से घटकर 5,606 करोड़ रुपए पर रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार का एबिटडा 3,801 करोड़ रुपए रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार का एबिटडा मार्जिन तिमाही आधार पर 86 फीसदी से बढ़कर 86.7 फीसदी पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 83 फीसदी पर रहा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।