Adani Stocks: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शुद्ध मुनाफे में आई 21% की गिरावट, लेकिन रेवेन्यू 7% बढ़ा

Adani Energy Solutions Q2 results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21% घटकर 534 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 675 करोड़ रुपये रहा था।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Adani Energy Solutions Q2 results: कंपनी का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7% बढ़कर 6,596 करोड़ रुपये हो गया

Adani Energy Solutions Q2 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21% घटकर 534 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 675 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, कंपनी का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7% बढ़कर 6,596 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,184 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 3.7% की गिरावट आई, जो सितंबर तिमाही में 6,767.2 करोड़ रुपये रहा था।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 9.5% बढ़कर 1,825 करोड़ रुपये हो गया। इस बढ़ोतरी में ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटर बिजनेस का अहम योगदान रहा।


सेगमेंट के आधार प्रदर्शन

सेगमेंट के आधार पर बात करें तो कंपनी के ट्रांसमिशन बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% बढ़कर 2,371.96 करोड़ रुपये रहा। वहीं डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस का रेवेन्यू 4% बढ़कर 3,117.9 करोड़ रुपये रहा। स्मार्ट मीटर बिजनेस के रेवेन्यू में कई गुना का उछाल देखा गया और यह 7.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 181.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बयान

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ, कंदर्प पटेल ने बताया, "एनर्जी ट्रांसमिशन और नियामकीय स्थिरता के कारण यह क्षेत्र मजबूत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि AESL आने वाले महीनों में अपने सभी प्रमुख सेगमेंट्स में कैपिटल एक्सपेंडिचर को तेजी से बढ़ाएगी और बिडिंग गतिविधियों में भी मजबूती देखने को मिलेगी।”

परिचालन और नई परियोजनाएं

कंपनी की पीक डिमांड इस तिमाही में 1,922 मेगावॉट रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,956 मेगावॉट थी। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने चार नई ट्रांसमिशन परियोजनाएं हासिल की हैं, जिनकी कुल क्षमता 4,000 MVA (मेगावोल्ट-एम्पियर) और कुल मूल्य 700 करोड़ रुपये है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 18.2 लाख नए मीटर लगाए, जिससे कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 73.7 लाख हो गई।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर सोमवार 27 अक्टूबर को 945 प्रति शेयर के भाव पर लगभग सपाट बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Tata Investment Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹148 करोड़ रहा, रेवेन्यू ₹154 करोड़ पर पहुंचा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।