Tata Investment Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार 27 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹148.16 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹123.69 करोड़ रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान बढ़कर 153.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 142.48 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा इन्वेस्टमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) तिमाही आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 144 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 133 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी की EBITDA मार्जिन में 30 बेसिस पॉइंट की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 93.27% पर आ गया। कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही के दौरान दौरान 21% बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।