Reliance Jio Q4 Results: मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा

RIL Jio Results: तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 के अंत में दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ा है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.5 फीसदी और सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 7:01 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस की इस टेलीकॉम कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2023 तिमाही में 5208 करोड़ रुपए रहा

Reliance Jio Infocomm Q4 Results :  रिलायंस जियो ने मार्च तिमाही के अपने स्टैंडअलोन नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,716 करोड़ रुपए था।  रिलायंस के इस टेलीकॉम कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2023 तिमाही में 5208 करोड़ रुपए था। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो रिलायंस जियो (RIL Jio) का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 के अंत में दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 25,959 करोड़ रुपए रहा। जो तिमाही आधार पर देखें तो दिसंबर 2023 तिमाही में 25,368 करोड़ रुपए था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपए था। यानि इस हिसाब से मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.5 फीसदी और सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है।

इस दौरान रिलायंस जियो का मार्जिन मार्च तिमाही में 52.4 फीसदी रहा। एक तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में यह 52.3 फीसदी था।


RIL Jio FY 2024: कैसा रहा एनुअल रिजल्ट 

अगर पूरे फाइनेंशियल ईयर के हिसाब से देखें तो RIL Jio का नेट प्रॉफिट फिस्कल ईयर 2024 में 20,466 करोड़ रुपए रहा। जबकि फिस्कल ईयर 2023 में यह 18,207 करोड़ रुपए था। इस हिसाब से फिस्कल ईयर 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.4 फीसदी बढ़ा है। जबकि पूरे फिस्कल ईयर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू  1,00,577 करोड़ रुपए रहा। यह फिस्कल ईयर 2023 में 91,148 करोड़ रुपए था। यानि इस हिसाब से कंपनी के रेवेन्यू में 10.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।