Shree Cement Q2 Results: श्री सीमेंट लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना शुद्ध मुनाफा 198% बढ़ाकर 277 करोड़ रुपये दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा केवल 93 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड भी जारी किया है।
कंपनी के रेवेन्यू में भी मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बार जुलाई-सितंबर तिमाही में श्री सीमेंट का रेवेन्यू 15% बढ़कर 4,303 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,727 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी मुख्य तौर पर सेल्य वॉल्यूम में उछाल, प्रीमियम उत्पादों की मांग और ‘वॉल्यूम से अधिक वैल्यू’ की रणनीति के चलते संभव हुई।
EBITDA और खर्चों में बदलाव
₹80 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 तय की गई है। हीं, डिविडेंड का भुगतान 14 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
मैनेजमेंट का क्या है कहना?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीरज अखौरी ने बताया, “सितंबर तिमाही के नतीजे हमारे बिजनेस की मजबूती और हमारी टीम की फुर्ती का प्रमाण हैं। लगातार बदलते बाजार के आउटलुक के बावजूद हमने अपनी रणनीति पर टिके रहकर मजबूत प्रदर्शन किया है। हमारा लक्ष्य अनुशासित एग्जिक्यूशन और लगातार इनोवेशन के जरिए शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाना है।”
श्री सीमेंट के शेयर मंगलवार 28 अक्टूबर को बीएसई पर 0.087 फीसदी की गिरावट के साथ 28,565 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत गिरे हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 12 प्रतिशत की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।