Buzzing stocks : होनासा के नतीजे देखें तो पहली तिमाही में कंपनी आय 7.5 फीसदी बढ़ी है। वहीं, EBITDA और मुनाफे में सालाना आधार पर स्थिरता रही है। वहीं, EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 264 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। होनासा की मैनेजमेंट कमेंट्री भी अच्छी रही है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फोकस कैटेगरी में हाई टीन्स (high-teens) ग्रोथ बरकरार रहेगी। वित्त वर्ष 2026 में 7 फीसदी मार्जिन का लक्ष्य हासिल होगा। हर साल 100-150 बेसिस प्वाइंट का सुधार होगा। फोकस कैटेगरी (बिक्री का 80 फीसदी) में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।