Get App

Diwali Stocks: इस दिवाली इन 12 शेयरों पर बरसेगी लक्ष्मी, एक्सिस डायरेक्ट ने 56% तक मुनाफे के लिए लगाया दांव

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली 2025 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर ऐसे 12 शेयर चुने हैं जो आने वाले महीनों में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल, BSE, हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, NBCC, NMDC, पेटीएम, MTAR टेक्नोलॉजीज और सिरमा SGS टेक्नोलॉजीज जैसे नाम शामिल हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:44 PM
Diwali Stocks: इस दिवाली इन 12 शेयरों पर बरसेगी लक्ष्मी, एक्सिस डायरेक्ट ने 56% तक मुनाफे के लिए लगाया दांव
Diwali Stock Picks 2025: एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में 56% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली 2025 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर ऐसे 12 शेयर चुने हैं जो आने वाले महीनों में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल, BSE, हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, NBCC, NMDC, पेटीएम, MTAR टेक्नोलॉजीज और सिरमा SGS टेक्नोलॉजीज जैसे नाम शामिल हैं। एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में 56% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।

आइए इन शेयरों पर एक नजर डालते हैं-

1. आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि इस शेयर ने 250 रुपये के आसपास के कई रेजिस्टेंस लेवल्स को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है। लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बन रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर 340 से 375 रुपये तक जा सकता है। यह इसमें 44 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 270 से 250 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इसका सपोर्ट लेवल ₹240-₹222 के आसपास रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें