Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली 2025 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर ऐसे 12 शेयर चुने हैं जो आने वाले महीनों में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल, BSE, हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, NBCC, NMDC, पेटीएम, MTAR टेक्नोलॉजीज और सिरमा SGS टेक्नोलॉजीज जैसे नाम शामिल हैं। एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में 56% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।
