इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 8 दिसंबर को दिन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। BSE पर शेयर 4842.20 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 4926.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.90 लाख करोड़ रुपये है। इंडिगो की फ्लाइट्स में पिछले 7 दिनों से चल रही दिक्कतों से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। इसके चलते शेयर को लेकर सेंटिमेंट बिगड़ा है। कई ब्रोकरेज ने एयरलाइन पर ऑपरेशनल प्रेशर और कॉस्ट प्रेशर बढ़ने की बात कही है।
