Get App

Lenskart के शेयरों में इस कारण आई 3% की भारी गिरावट, खरीदारी का मौका या निकलने का एलार्म?

Lenskart Share Price: करीब एक महीने पहले लिस्ट हुई लेंसकार्ट के एक महीने के शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन खत्म हुआ तो इसमें बिकवाली का दबाव दिखा। नुवामा ने कैलकुलेट किया है कि इसके कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ है। जानिए यह आंकड़ा कितना है, और इसके शेयरों की चाल अब तक कैसी रही और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:55 AM
Lenskart के शेयरों में इस कारण आई 3% की भारी गिरावट, खरीदारी का मौका या निकलने का एलार्म?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Lenskart का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 70.3% बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Lenskart Share Price: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों पर आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक महीने के शेयरहोल्डर लॉक-इन का खत्म होना है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज लॉक-इन पीरियड समाप्त होने पर कंपनी के 4.07 करोड़ शेयर अब ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे जोकि कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 2% है। यहां ध्यान दें कि शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि शेयरों की बिक्री हो रही है। इसका मतलब ये होता है कि शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है और अब शेयरहोल्डर चाहें तो इसे बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं यानी कि अब इनका लेन-देन संभव हो गया।

नुवामा ने कैलकुलेट किया है कि शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस ₹417.30 के हिसाब से जितने शेयरों का एक महीने का लॉक-इन खत्म हो रहा है, उनकी वैल्यू ₹1,701 करोड़ है। ऐसे में बिकवाली की आशंका पर लेंसकार्ट के शेयरों पर दबाव दिखा और यह 3% से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह अभी भी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.27% की गिरावट के साथ ₹412.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 3.41% फिसलकर ₹403.05 तक आ गया था।

Lenskart के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में लेंसकार्ट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 70.3% बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का एक्सेप्शनल लॉस ₹10.4 करोड़ से गिरकर जीरो पर आ गया। टॉपलाइन की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लेंसकार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.8% और तिमाही आधार पर 10.6% उछलकर ₹2,096 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 44.5% और तिमाही आधार पर 23.3% बढ़कर ₹414.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार 18% से 19.76% पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 450 नेट स्टोर खोलने की है। पिछले वित्त वर्ष 2025 में यह आंकड़ा 282 था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें