Lenskart Share Price: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों पर आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक महीने के शेयरहोल्डर लॉक-इन का खत्म होना है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज लॉक-इन पीरियड समाप्त होने पर कंपनी के 4.07 करोड़ शेयर अब ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे जोकि कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 2% है। यहां ध्यान दें कि शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि शेयरों की बिक्री हो रही है। इसका मतलब ये होता है कि शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है और अब शेयरहोल्डर चाहें तो इसे बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं यानी कि अब इनका लेन-देन संभव हो गया।
