Get App

Starlink India price: Starlink इंटरनेट इंडिया की कीमत का खुलासा, जानें प्लान, स्पीड, कनेक्टिविटी और साइन-अप की पूरी जानकारी

Starlink India price: Elon Musk की Starlink ने आखिरकार भारतीय बाजार के लिए प्लान की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इससे एक बात तो पक्की हो गई है कि ये सेवाएं जल्द ही देश में शुरू होने वाली हैं। इस सेवा को अपने संचालन के लिए सरकार से ज्यादातर मंजूरी मिल चुकी है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 1:40 PM
Starlink India price: Starlink इंटरनेट इंडिया की कीमत का खुलासा, जानें प्लान, स्पीड, कनेक्टिविटी और साइन-अप की पूरी जानकारी
Starlink इंटरनेट इंडिया की कीमत का खुलासा, जानें प्लान, स्पीड, कनेक्टिविटी और साइन-अप की पूरी जानकारी

Starlink India price: Elon Musk की Starlink ने आखिरकार भारतीय बाजार के लिए प्लान की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इससे एक बात तो पक्की हो गई है कि ये सेवाएं जल्द ही देश में शुरू होने वाली हैं। इस सेवा को अपने संचालन के लिए सरकार से ज्यादातर मंजूरी मिल चुकी है और साथ ही महाराष्ट्र जैसी राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप भी हो गई है। बिना किसी देरी के, आइए इस सेवा के प्लान, कीमतों, स्पीड, कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

भारत में स्टारलिंक इंटरनेट की कीमत और सब्सक्रिप्शन

स्टारलिंक इंडिया वेबसाइट के अपडेट अब घरेलू ग्राहकों के लिए इस सेवा के प्लान और कीमतें दिखाते हैं। यह भारतीय बाजार में 8,600 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध होगा। एक बार का हार्डवेयर सेटअप 34,000 रुपये में उपलब्ध होगा। यह भी कहा जा रहा है कि स्टारलिंक इंटरनेट सेवा यूजर्स को 30-दिन के ट्रायल के साथ अनलिमिटेड डेटा देगी।

स्टारलिंक वेबसाइट के अनुसार, ये सेवाएं सभी मौसमों में बिना रुकावट के चलेंगी। कंपनी ने 99.9% अपटाइम या बिना किसी रुकावट के इंटरनेट कनेक्शन देने का वादा किया है। इसके अलावा, यूजर्स बस प्लस-इन करके एक ही बार में सेवाओं का उपयोग शुरू कर सकेंगे। अभी तक, भारत में कमर्शियल सब्सक्रिप्शन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें