NBFC टाटा कैपिटल के शेयर में 8 दिसंबर को दिन में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई। BSE पर यह 321.60 रुपये के लो तक गया। अब यह IPO प्राइस 326 रुपये से नीचे आ गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.74 प्रतिशत गिरावट के साथ 322.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी BSE, NSE पर अक्टूबर 2025 में लिस्ट हुई थी। इसका 15,511.87 करोड़ रुपये का IPO 1.96 गुना भरा था। अब ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 'ऐड' रेटिंग के साथ कवेरज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।
