Get App

Tata Capital Share Price: IPO प्राइस से नीचे आया टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर, कोटक को दिख रहा 11% तक चढ़ने का दम

Tata Capital Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, टाटा कैपिटल पर कवरेज शुरू करने वाला चौथा ब्रोकरेज बन गया है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 660.61 करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड का हाल ही में टाटा कैपिटल में मर्जर हुआ है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 4:31 PM
Tata Capital Share Price: IPO प्राइस से नीचे आया टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर, कोटक को दिख रहा 11% तक चढ़ने का दम
Tata Capital अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है।

NBFC टाटा कै​पिटल के शेयर में 8 दिसंबर को दिन में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई। BSE पर यह 321.60 रुपये के लो तक गया। अब यह IPO प्राइस 326 रुपये से नीचे आ गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.74 प्रतिशत गिरावट के साथ 322.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी BSE, NSE पर अक्टूबर 2025 में लिस्ट हुई थी। इसका 15,511.87 करोड़ रुपये का IPO 1.96 गुना भरा था। अब ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 'ऐड' रेटिंग के साथ कवेरज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि टाटा कैपिटल अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। इसकी लोन बुक जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही तक ₹2.44 लाख करोड़ की थी। कोटक ने कहा कि कंपनी के अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में रिटेल लेंडिंग का हिस्सा 61% है। FY25 और FY28 के बीच ग्रॉस लोन के 21% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है।

रिटर्न ऑन इक्विटी पर क्या अनुमान

टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड का हाल ही में टाटा कैपिटल में मर्जर हुआ है। कोटक ने कहा कि टाटा मोटर्स फाइनेंस के घाटे वाले बिजनेस में सुधार होने और कंपनी का कर्ज कम होने से FY25 से FY28 के दौरान प्रति शेयर कमाई की CAGR 29% होनी चाहिए। रिटर्न ऑन इक्विटी वित्त वर्ष 2025 में 12.5% ​​था। इसके वित्त वर्ष 2028 तक बढ़कर 15.7% होने का अनुमान है। अगर टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर के असर को निकाल दें तो रिटर्न ऑन इक्विटी बढ़कर 15.1% रहने का अनुमान है।कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, टाटा कैपिटल पर कवरेज शुरू करने वाला चौथा ब्रोकरेज बन गया है। दूसरे 3 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर समान प्राइस टारगेट के साथ 'ऐड' रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें