Diwali Stocks 2025: ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने बताए 10 ‘धमाकेदार’ स्टॉक्स, 100% तक मिल सकता है रिटर्न
Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक बार फिर नई उम्मीदें जग रही हैं। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) ने संवत 2082 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन टेक्निकल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आने वाले 12 महीनों में 100% तक की तेजी देखने को मिल सकता है
Diwali Stock Picks 2025: ट्रेडबुल्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,800 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट जोन साबित हो सकता है
Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक बार फिर नई उम्मीदें जग रही हैं। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) ने संवत 2082 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन टेक्निकल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आने वाले 12 महीनों में 100% तक की तेजी देखने को मिल सकता है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च (डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स) सचितानंद उठेकर ने बताया कि ये स्टॉक्स मजबूत चार्ट पैटर्न और बाजार में मौजूद लिक्विडिटी के सहारे लंबी रैली दे सकते हैं।
ट्रेडबुल्स का कहना है कि निफ्टी 50 फिलहाल कंस्ट्रक्टिव कंसोलिडेशन जोन में है और इसके लिए 25,800 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट जोन साबित हो सकता है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो अगला लक्ष्य 27,255 तक जा सकता है।
ट्रेडबुल्स के टॉप 10 दिवाली स्टॉक पिक्स-
1. अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ)
ट्रेडबुल्स के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 39.6% तक की बढ़त संभव है। उसने इस शेयर के लिए 2,010 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 1,437 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 9.5 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर में मजबूती और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में सुधार इसे एक पोटेंशियल आउटपरफॉर्मर बनाता है।
2. लुपिन (Lupin)
ब्रोकरेज के मुताबिक, फार्मा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 34.9% तक की उछाल आ सकती है। उसने इस शेयर के लिए 2,660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 1,972 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 9.7 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत मार्जिन, नए प्रोडक्ट लॉन्च और यूएस मार्केट रिकवरी से लुपिन के शेयरों में तेजी की संभावना है।
3. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
ट्रेडबुल्स के मुताबिक, इस प्राइवेट बैंक का टेक्निकल चार्ट इसके शेयरों में मौजूदा स्तरों से 45.4% तक उछाल की संभावना दिखा रहा है। उसने इस शेयर के लिए 3,129 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 2,152 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 10.3 फीसदी नीचे है।
4. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
ब्रोकरेज के मुताबिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 28.3% तक की उछाल आ सकती है। उसने इस शेयर के लिए 11,630 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 9,066 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 11.3 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज के मुताबिक, नए EV मॉडल और एक्सपोर्ट ग्रोथ से कंपनी की स्थिति मजबूत बनी हुई है।
ट्रेडबुल्स के मुताबिक, फाइनेंशियल सेक्टर की यह कंपनी अगले एक साल में 25.1% तक का रिटर्न दे सकती है। उसने इस शेयर के लिए 2,060 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 1,647 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 12 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि रूरल लोन पोर्टफोलियो और डिजिटल क्रेडिट सर्विसेस इसके ग्रोथ के मु्ख्य इंजन हैं।
6. ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India)
ट्रेडबुल्स की लिस्ट में यह सबसे उछाल की संभावना वाला स्टॉक है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 12 महीने में यह स्टॉक 100 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। उसने इस शेयर के लिए 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 554 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 13.4 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि इलेक्ट्रोड मांग और इंडस्ट्रियल रिकवरी के चलते यह स्टॉक डबल हो सकता है।
7. एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree)
ट्रेडबुल्स के मुताबिक, आईटी सेक्टर की इस कंपनी में मौजूदा स्तर से 30.8% की तेजी देखने को मिल सकती है। उसने इस शेयर के लिए 7,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 5,498 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 13.6 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज का कहना है कि क्लाउड सर्विसेज और एआई-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स के चलते यह मिडकैप आईटी स्टॉक निवेशकों की पसंद बन रहा है।
8. नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas)
ब्रोकरेज के मुताबिक सीमेंट सेक्टर की यह कंपनी मौजूदा स्तर 55% तक का रिटर्न दे सकती है। उसने इस शेयर के लिए 665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 429 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि रियल एस्टेट में बढ़ती मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर पुश इस स्टॉक के लिए बड़ा बूस्टर हैं।
9. बीएसई (Bombay Stock Exchange)
ट्रेडबुल्स के मुताबिक, इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 27.6 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उसने इस शेयर के लिए 3,160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 2,476 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 16.8 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि डेरिवेटिव सेगमेंट में बढ़ता वॉल्यूम और नए प्रोडक्ट्स इसे ग्रोथ ट्रैक पर रखे हुए हैं।
10. एनएमडीसी (NMDC)
ब्रोकरेज के मुताबिक पीएसयू सेक्टर का यह स्टॉक मौजूदा स्तर 75.3% तक बढ़ सकता है। उसने इस शेयर के लिए 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 77 रुपये पर लगाने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 19.5 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने कहा कि आयरन ओर प्राइस रिकवरी और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी इसके लिए बड़ा पॉजिटिव संकेत है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।