Credit Cards

Stock Market Holidays in Diwali Week: दिवाली वाले हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन बंद, मुहूर्त ट्रेडिंग का क्या है दिन और टाइम

Diwali Stock Market Holidays: दिवाली पर NSE और BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:24 AM
Story continues below Advertisement
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा।

Stock Market Holidays on Diwali: शेयर बाजार वैसे तो हर शनिवार और रविवार बंद रहते हैं। लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है। दिवाली उनमें से एक है। इस त्योहार पर देश के अन्य एस्टेबिलिशमेंट्स की तरह BSE और NSE पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। हालांकि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा। दिवाली की छुट्टियों के चलते 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार 4 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की तारीख हैं...

21 अक्टूबर: मंगलवार- दिवाली/लक्ष्मी पूजन

22 अक्टूबर: बुधवार- दिवाली बलिप्रतिपदा।

25 अक्टूबर: शनिवार

26 अक्टूबर: रविवार


21 और 22 अक्टूबर को BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। NSE में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।

कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली पर NSE और BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।टाइमिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे की है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग का यह सत्र निवेशकों के लिए शुभ अवसर माना जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।

पिछले 16 सालों में से 13 बार इस विशेष सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था।

LTIMindtree Q2 Results: हर शेयर पर 22 रुपये डिविडेंड देगी यह आईटी कंपनी, शुद्ध मुनाफा 12% बढ़ा

बाकी के साल में और किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद

दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,500.82 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।