शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on October 11: आज यानी कि 11 अक्टूबर 2022 को Delta Corp, GM Breweries, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure India and Trident Texofab आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 56.5 प्रतिशत बढ़कर 20.27 करोड़ रुपये रहा। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा। जबकि कंपनी की आय तिमाही आधार पर 14% बढ़कर 299.9 करोड़ रुपये रही।
निवेशक Wagner ने 6 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये पूरे 57.04 लाख इक्विटी शेयर या कंपनी में 5.28% शेयरहोल्डिंग बेचकर कंपनी से बाहर हो गये। हालांकि निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने 9 दिसंबर, 2021 और 6 अक्टूबर, 2022 के दौरान रेटगेन में अतिरिक्त 4.89% इक्विटी खरीदी। उनकी कुल शेयरहोल्डिंग 8.75% हो गई है।
कंपनी को यूनिसेफ और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PAHO) से 12.730 करोड़ डॉलर (करीब 1,040 करोड़ रुपये) के लॉन्ग टर्म सप्लाई ऑर्डर मिले हैं। यह कंपनी डब्ल्यूएचओ को प्री-क्वालिफाइड फुली लिक्विड पेंटावैलेंट वैक्सीन, इजीफाइव-टीटी (DTwP-HepB-Hib) की आपूर्ति करेगी।
सीमेंट कंपनी ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है। इसने JSW सीमेंट के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है और पूरी शेयरहोल्डिंग को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इसके साथ ही स्प्रिंगवे माइनिंग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है।
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.92 लाख इक्विटी शेयर या 0.09% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी पहले के 3.07% से घटकर 2.98% हो गई।
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 6 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 0.02% हिस्सेदारी ली। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 4.98% से बढ़कर 5% हो गई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)