Credit Cards

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
India Cements ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है। इसने JSW सीमेंट को पूरी शेयरहोल्डिंग को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Results on October 11: आज यानी कि 11 अक्टूबर 2022 को Delta Corp, GM Breweries, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure India and Trident Texofab आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

    Tata Consultancy Services

    कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय तिमाही आधार पर 4.8% बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रही।


    JTL Infra

    सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 56.5 प्रतिशत बढ़कर 20.27 करोड़ रुपये रहा। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा। जबकि कंपनी की आय तिमाही आधार पर 14% बढ़कर 299.9 करोड़ रुपये रही।

    Rategain Travel Technologies

    निवेशक Wagner ने 6 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये पूरे 57.04 लाख इक्विटी शेयर या कंपनी में 5.28% शेयरहोल्डिंग बेचकर कंपनी से बाहर हो गये। हालांकि निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने 9 दिसंबर, 2021 और 6 अक्टूबर, 2022 के दौरान रेटगेन में अतिरिक्त 4.89% इक्विटी खरीदी। उनकी कुल शेयरहोल्डिंग 8.75% हो गई है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Panacea Biotec

    कंपनी को यूनिसेफ और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PAHO) से 12.730 करोड़ डॉलर (करीब 1,040 करोड़ रुपये) के लॉन्ग टर्म सप्लाई ऑर्डर मिले हैं। यह कंपनी डब्ल्यूएचओ को प्री-क्वालिफाइड फुली लिक्विड पेंटावैलेंट वैक्सीन, इजीफाइव-टीटी (DTwP-HepB-Hib) की आपूर्ति करेगी।

    India Cements

    सीमेंट कंपनी ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है। इसने JSW सीमेंट के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है और पूरी शेयरहोल्डिंग को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इसके साथ ही स्प्रिंगवे माइनिंग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

    Triveni Turbine

    निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.92 लाख इक्विटी शेयर या 0.09% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी पहले के 3.07% से घटकर 2.98% हो गई।

    JMC Projects (India)

    कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 6 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 0.02% हिस्सेदारी ली। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 4.98% से बढ़कर 5% हो गई।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।