Credit Cards

Buzzing stocks : मजबूत मुनाफे के दम पर 8% से ज्यादा भागा यह इंश्योरेंस शेयर, ब्रोकरेज ने भी दी खरीदने की सलाह

Buzzing stocks : इस बार के नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के CFO गोपाल बालचंद्रन ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम में अनुमान के मुताबिक 1.6 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। आगे मुनाफा बढ़ाने पर कंपनी का फोकस बना रहेगा

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
 ICICI Lombard : पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 6.82 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.60 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में ये शेयर 4.60 फीसदी टूटा है

Buzzing stocks : दूसरी तिमाही में ICICI LOMBARD के मुनाफे में 18 परसेंट का उछाल रहा। तो वहीं ग्रॉस प्रीमियम में 2 परसेंट की ग्रोथ रही। इस अवधि में कंपनी का कम्बाइंड रेशियो सालाना आधार पर 104.5 फीसदी के मुकाबले 105.1 फीसदी पर रहा है। वहीं, कुल आय पिछले साल के 5,850 करोड़ रुपए से 12.5 फीसदी बढ़कर 6,582.7 करोड़ रुपए रही है। जबकि कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 694 करोड़ रुपए से बढ़ कर 820 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, ग्रॉस प्रीमियम सालना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 7,059 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 6,948 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने 6.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंट को भी मंज़ूरी दी है।

इस बार के नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करते हुए कंपनी के CFO गोपाल बालचंद्रन ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (Gross written premium ) में अनुमान के मुताबिक 1.6 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। आगे मुनाफा बढ़ाने पर कंपनी का फोकस बना रहेगा। सभी सेगमेंट्स की प्राइसिंग पर कंपनी की नजर बनी हुई है। सभी सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। कंबाइंड रेश्यो में सुधार करने पर फोकस बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि कमर्शियल सेगमेंट में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है। कई सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है। कमर्शियल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है।

कैसी रही शेयर की चाल

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 151.50 रुपए यानी 8.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2008 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,016.40 रुपए और दिन का लो 1,895.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,145 रुपए और 52 वीक लो 1,613.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,410,264 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 99,845 करोड़ रुपए है।


पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 6.82 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.60 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में ये शेयर 4.60 फीसदी टूटा है। वहीं, जनवरी से अब तक इसमें 12.23 फीसदी की तेजी आई है। 3 साल में इसमें 78.06 फीसदी की तेजी आई है।

ब्रोकरेज की राय

ICICI Securitiesस्टॉक पर बुलिश है। उसकी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 2250 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 15 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में ICICI Securities ने कहा है कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICIGI) ने पिछले तीन सालों में 25.4 फीसदी की शानदार अर्निंग ग्रोथ और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 22.9 फीसदी सालाना ग्रोथ (कैपिटल गेन को छोड़कर 26.2 फीसदी) दर्ज की है। 5-वर्षीय आधार पर भी देखें तो कंपनी की आय में सालना 16 फीसदी की ग्रोथ रही है। कंपनी की आय में बेहतर ग्रोथ की संभावना को देखते हुए ही इसकी रेटिंग बढ़ा कर 'BUY' की गई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।