Credit Cards

Canara Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 11% बढ़ा नेट प्रॉफिट, एसेट क्वालिटी में सुधार

Canara Bank की कुल आय Q2FY25 में 10% बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में आज 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 102.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का मार्केट कैप 92,611 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Canara Bank Q2 results: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है

Canara Bank Q2 results: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इस अवधि में 4,015 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। नतीजों के बीच बैंक के शेयरों में आज 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 102.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का मार्केट कैप 92,611 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Canara Bank के तिमाही नतीजे

केनरा बैंक की कुल आय Q2FY25 में 10% बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर तिमाही में केनरा बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) रेश्यो सितंबर 2024 तिमाही में घटकर 3.73 फीसदी हो गया, जो एक तिमाही पहले 4.14 फीसदी था, जो एसेट क्वालिटी में सुधार को दिखाता है। लेंडर ने कहा कि तिमाही के दौरान नेट एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर 24 बेसिस प्वाइंट से घटकर 1 फीसदी हो गया।


प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) सितंबर 2024 तक 90.89 फीसदी रहा, जबकि जून 2024 तक यह 89.22 फीसदी और सितंबर 2023 तक 88.73 फीसदी था। सितंबर 2024 तक ग्लोबल बिजनेस में सालाना आधार पर 9.42% की वृद्धि हुई और यह 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि ग्लोबल डिपॉजिट 1.35 लाख करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 9.34 फीसदी और ग्लोबल एडवांस (ग्रॉस) 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 9.53% रहा।

सितंबर 2024 तक बैंक का डोमेस्टिक डिपॉजिट 8.34% की वार्षिक वृद्धि के साथ 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तक बैंक का डोमेस्टिक एडवांस (ग्रॉस) 8.64% की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 9.54 लाख करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2024 तक CRAR 16.57% (जून 2024 तक 16.38%) था। इसमें से टियर-I 14.64% (जून 2024 तक 14.37%), CET1 12.00% (जून 2024 तक 12.05%) और टियर-II 1.93% (जून 2024 तक 2.01%) है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।