Credit Cards

Canara HSBC Life का IPO आज से खुला, GMP दे रहा मजबूत संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें केनरा बैंक (Canara Bank) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और HSBC Group की इकाई HSBC इंश्योरेंस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
Canara HSBC Life IPO: इसका प्राइस बैंड ₹100 से ₹106 प्रति शेयर तय किया गया है

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें केनरा बैंक (Canara Bank) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और HSBC Group की इकाई HSBC इंश्योरेंस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है।

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां-

1. एंकर निवेश: कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से ₹750 करोड़ से अधिक जुटा लिए हैं। जिन एंकर निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी ली है, उनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, DSP म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, अलायंज ग्लोबल इनवेस्टर्स, अमुंडी फंड्स, मैथ्यूज इंडिया फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जेनरल जैसे बड़े संस्थागत निवेशक शामिल हैं।


2. तारीख और साइज: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 2,517 करोड़ रुपये है।

3. प्राइस बैंड: इसका प्राइस बैंड ₹100 से ₹106 प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंक के ऊपरी दायरे पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग ₹10,000 करोड़ का अनुमान है।

4. अलॉटमेंट और लिस्टिंग: सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 15 अक्टूबर को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 17 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी।

5. कंपनी के बारे में: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना साल 2007 में हुई थी और यह आज देश के प्रमुख बैंक-समर्थित प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है।

Canara HSBC Life IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से क्या मिल रहे संकेत?

ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर पॉजिटिव संकेत हैं। Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आईपीओ प्राइस से करीब 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। यानी ग्रे मार्केट के मुताबिक, निवेशकों को करीब 9.4% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Canara HSBC Life IPO: क्या आपको करना चाहिए निवेश?

ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी की कई प्रमुख खूबियों पर जोर दिया है, साथ ही कुछ जोखिमों की भी ओर ध्यान दिलाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कैनरा एचएसबीसी लाइफ एक मजबूत पैरेंटेज और भरोसेमंद ब्रांड के साथ काम करती है, जिसका व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड और ग्राहक-केंद्रित है, जो अलग-अलग निवेश जरूरतों और जीवन बीमा समाधानों को पूरा करता है। साथ ही, कंपनी का फोकस लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर है, जो इसे दूसरी बीमा कंपनियों से अलग बनाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ रणनीति भी शानदार है। इसमें मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करना, मल्टी-चैनल सेल्स नेटवर्क के जरिए रेवेन्यू में विविधता लाना, टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स से उत्पादकता बढ़ाना, और प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लिए संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखना आदि शामिल हैं।

हालांकि, रिपोर्ट में कुछ जोखिमों की ओर भी इशारा किया गया है। इनमें बैंकएश्योरेंस पार्टनर पर निर्भरता, पॉलिसी परसिस्टेंसी रिस्क, नी ग्राहकों द्वारा अपनी पॉलिसी को लंबी अवधि तक बनाए रखने की चुनौती और रेगुलेटरी बदलावों का प्रभाव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- WeWork India IPO Listing: ₹648 का शेयर ₹650 पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।