Credit Cards

Jane Street : अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को राहत मिलने से कैपिटल मार्केट शेयरों में जोश, 3% भागा BSE का शेयर

Jane Street : जेन स्ट्रीट को SEBI से वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत मिल गई है। 4840 करोड़ रुपए की रकम चुकाने के बाद ये इजाजत मिली है। SEBI ने किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया है। SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट नजर रखने को भी कहा है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
SEBI ने किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया है। SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट नजर रखने को भी कहा है

Capital market stocks : अच्छी शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा हल्का हुआ है। निफ्टी 25100 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 200 अंक नीचे आ गया है। मिडकैप में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। रियल्टी और फार्मा में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी फिसले हैं। वहीं ऑटो और FMCG शेयरों में भी नरमी है। दूसरी ओर डिफेंस और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज खरीदारी का मूड बना हुआ है।

फोकस में कैपिटल मार्केट शेयर 

आज कैपिटल मार्केट शेयर फोकस में हैं। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (JANE STREET) को राहत मिलने से कैपिटल मार्केट शेयरों में जोश दिख रहा है। जेन स्ट्रीट को SEBI से वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत मिल गई है। 4840 करोड़ रुपए की रकम चुकाने के बाद ये इजाजत मिली है। SEBI ने किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया है। SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट नजर रखने को भी कहा है।


एंजेल वन और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर लगभग 3 फीसदी भागे

एंजेल वन और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,782 रुपये और 7,824 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि नुवामा, भारत में जेन स्ट्रीट की घरेलू कारोबारी साझेदार है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)) के शेयर लगभग 2 फीसदी बढ़कर 2,563 रुपये प्रति शेयर के आसपास दिख रहे हैं। सेबी द्वारा जेन स्ट्रीट को भारतीय शेयर बाजार में भाग लेने से रोकने के बाद, पिछले एक महीने में स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई है। यह गिरावट पिछले छह महीनों में हुई 33 फीसदी की बढ़त के बाद आई है।

यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में 1-1 फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि सीडीएसएल, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केफिन टेक्नोलॉजीज और दूसरे पूंजी बाजार के शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

 

Market today : निफ्टी 25100 के पार, सेंसेक्स हरे निशान में, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।