सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने इंवेस्टर्स ऐप्स में नए फीचर लॉन्च किए हैं। सीडीएसएल का इंवेस्टर ऐप MyEasi और एनएसडीएल का इंवेस्टर ऐप SPEED-e है। इसे लेकर एनएसडीएल और सीडीएसएल दोनों ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के साथ हाथ मिलाया है और यूनिफाइड इंवेस्टर ऐप लॉन्च किया है ताकि निवेशक एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर अपने सभी फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, शेयरहोल्डिंग और इंवेस्टमेंट्स को देख सकें। 20 फरवरी को मुंबई में लॉन्चिंग के मौके पर सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने कहा कि इससे निवेशकों को अपने पूरे पोर्टफोलियो को एक ही जगह देखने और फिर सही फैसले लेने में मदद मिलेगी। सेबी प्रमुख ने कहा कि इसके जरिए आम निवेशकों को ऐसे टूल्स मिल गए जो पहले खास रिलेशनशिप मैनेजर के जरिए सिर्फ बड़े इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को ही उपलब्ध थे।