Credit Cards

CEAT के शेयर में 10% की बंपर तेजी, छुआ 52 वीक का नया हाई; कंपनी की नई खरीद से ब्रोकरेज खुश

CEAT Share Price: कैमसो, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टायर एंड ट्रैक्स में एक प्रीमियम ब्रांड है। इसकी यूरोपीय यूनियन और उत्तरी अमेरिकी आफ्टरमार्केट और ओई सेगमेंट्स में मजबूत इक्विटी और मार्केट पोजिशन है। सिएट की डील के तहत केवल बिजनेस एसेट्स की खरीद हो रही है, किसी एंटिटी के शेयरों की नहीं

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
CEAT की इस खरीद को अभी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना बाकी है।

CEAT Stock Price: टायर और रबर प्रोडक्ट्स कंपनी सिएट के शेयरों में 9 दिसंबर को जमकर खरीद हुई। इससे कीमत 16 प्रतिशत तक उछलकर 3581.45 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 10 प्रतिशत बढ़त के साथ 3404.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शुक्रवार 6 दिसंबर को बताया था कि उसने मिशेलिन ग्रुप के कैमसो ब्रांड के ऑफ-हाइवे कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बायस टायर और ट्रैक्स बिजनेस की खरीद के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। खरीद नई इनकॉरपोरेट होने वाली एक या एक से अधिक सब्सिडियरीज के जरिए की जाएगी। यह लगभग 22.5 करोड़ डॉलर की एक ऑल कैश डील होगी।

सिएट की इस खरीद को अभी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना बाकी है। इस लेन-देन में कैलेंडर वर्ष 2023 में लगभग 21.3 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू वाला बिजनेस, श्रीलंका में 2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और 3 साल के शुरुआती लाइसेंसिंग पीरियड के साथ कैम्सो ब्रांड की ग्लोबल ओनरशिप शामिल होंगे।

एक साल में CEAT शेयर 46% चढ़ा


सिएट के शेयरों में पिछले एक साल में 46 प्रतिशत की तेजी आई है। केवल एक सप्ताह में कीमत 9 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 13700 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सिएट पर ब्रोकरेज बुलिश

नई डील की खबर सामने आने के बाद कई ब्रोकरेज सिएट के शेयरों पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एक्सिस कैपिटल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 3,450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कदम सिएट के उच्च-मार्जिन वाले सेगमेंट्स पर फोकस करने के साथ अलाइन होता है। लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि इंटीग्रेशन चुनौतीपूर्ण हो सकता है और बैलेंस शीट पर दबाव डाल सकता है।

IIFL ने शेयर पर 'बाय' कॉल को दोहराते हुए 4,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज नई खरीद को एक अच्छा रणनीतिक कदम मानती है और उम्मीद करता है कि यह ईपीएस में वृद्धि करेगा। Investec ने भी 'बाय' रेटिंग के साथ 3,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मजबूत विकास क्षमता को देखते हुए, CEAT टायर सेक्टर में इनवेस्टेक की पसंदीदा चॉइस बनी हुई है।

जेएम फाइनेंशियल इस सौदे को ऑफ-हाइवे टायर (OHT) बाजार में सिएट की मौजूदगी बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखती है। इस खरीद से सिएट की प्रोडक्ट ऑफरिंग्स में विविधता आने और ग्लोबल कस्टममर बेस तक पहुंच बनने की उम्मीद है। फर्म का अनुमान है कि यह खरीद ईपीएस में वृद्धि करेगी। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 3,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

Paytm के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, जापान की PayPay में SAR बिक्री की खबर ने बढ़ाई खरीद

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।