CG POWER जल्द करेगा सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन, गुजरात के साणंद प्लांट से होगा आगाज

मदर प्लांट से थोड़ी दूरी पर 2 लाख वर्ग फीट में पायलट प्लांट बना है। सेमीमंडक्टर मदर प्लांट 2026 के बाद शुरू होगा। मदर प्लांट पर कंपनी `7600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। कंपनी के पायलट प्लांट में अब तक 350 कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
प्लांट के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इसमें शामिल होंगे

CG POWER इसी महीने के आखिर में सेमी कंडक्टर चिप प्रोडक्शन शुरू करेगी। CNBC AWAAZ को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक गुजरात के साणंद प्लांट में मेड इन इंडिया के तहत सेमी कंडक्टर चिप बनेगी। CG POWER जल्द सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन करेगा। इसी महीने के आखिर में प्लांट का उद्घाटन होगा। घरेलू मार्केट में मेड इन इंडिया चिप बनकर आएगी। कंपनी के पायलट प्लांट में अब तक 350 कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी है।

प्लांट के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है। मदर प्लांट से थोड़ी दूरी पर 2 लाख वर्ग फीट में पायलट प्लांट बना है। सेमीमंडक्टर मदर प्लांट 2026 के बाद शुरू होगा। मदर प्लांट पर कंपनी 7600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।

गौरतलब है कि 12 अगस्त 2025 को ही केंद्रीय कैबिनेट ने 4 प्रोग्राम को मंजूरी दी। पीएम मोदी की अगुवाई में हुई बैठक के दौरान ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 4 नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स (New Semiconductor Projects) को मंजूरी दी गई। इन प्रोजेक्ट्स पर 4,594 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


कैसी रही शेयर की चाल

इस खबर के बीच CG Power के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे हैं। फिलहाल ये शेयर 11.75 रुपए यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 670 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इंट्रा डे में शेयर आज 2 फीसदी से ज्यादा भाग कर टॉप गेनरों में रहा है।

आज का इसका दिन का हाई 674.80 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 1.55 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.34 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक ये शेयर  8 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 3.33 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 3 साल में ये शेयर 184.02 फीसदी भागा है।

 

Trading plan : बाजार से अभी बहुत ज्यादा उम्मीद लगाने की जरूरत नहीं, हर दिन के हिसाब से रणनीति बनाना ही रहेगा बेहतर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 3:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।