Chamunda Electricals IPO Listing: चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की आज NSE SME पर प्रीमियम एंट्री हुई लेकिन फिर ढहते मार्केट में इसके भी शेयर टूट गए और लोअर सर्किट पर आ गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 737 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 50 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 70 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Chamunda Electricals Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की तुरंत फीकी हो गई जब शेयर 71 रुपये तक जाकर टूट गए। टूटकर यह 66.50 रुपये (Chamunda Electricals Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 33 फीसदी मुनाफे में हैं।
Chamunda Electricals IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स का ₹14.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 737.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 155.85 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,943.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 554.13 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29.19 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए टेस्टिंग किट और इक्विपमेंट्स की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों. टर्म लोन और कैश क्रेडिट,इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Chamunda Electricals के बारे में
जून 2013 में बनी चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स 66केवीस्टेशंस तक के सबस्टेशन्स के ओएंडएम (ऑपरेशन और मेंटेनेंस), 220केवी तक के सबस्टेशंस की टेस्टिंग और कमीशनिंग और 1.5 मेगावाट सोलर पावर जेनेरेशन के बिजनेस में है। इसके कारोबार को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है- इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशंस के ओएंडएम, टेस्टिंग और कमीशनिंग; और सोलर पावर जेनेरशन पार्क के सेटअप। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2022 में इसे 51 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह 31 लाख रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई और अगले वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा बढ़कर 2.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 33 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 18.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे 2.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 18.43 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।