Credit Cards

Quality Power Electrical Equipments IPO: ₹400-430 रह सकता है प्राइस बैंड, 14 फरवरी को खुलेगा ₹900 करोड़ का इश्यू

Quality Power Electrical Equipments IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से कंपनी 117 करोड़ रुपये का इस्तेमाल, मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स की खरीद के लिए करेगी। प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए 27.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बाकी का पैसा इनऑर्गेनिक ग्रोथ, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Quality Power Electrical Equipments IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी।

Quality Power Electrical Equipments IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का पब्लिक इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। सोर्सेज का कहना है कि इसके लिए प्राइस बैंड 400-430 रुपये रह सकता है। आधिकारिक तौर पर प्राइस बैंड की घोषणा जल्द होगी। कंपनी अपने IPO से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी।

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, इलेक्ट्रिकल ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस पेश कर क्रिटिकल एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलोजिज में ग्लोबल क्लाइंट्स को सर्विसेज देती देती है। साथ ही लार्ज स्केल रिन्यूएबल्स जैसे उभरते एप्लीकेशंस के लिए तैयार किए गए इक्विपमेंट और समाधान भी उपलब्ध कराती है। कंपनी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर्स में पावर प्रोडक्ट्स और समाधानों के प्रोविजन में विशेषज्ञता रखती है।

शेयरों की कब होगी लिस्टिंग


पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 फरवरी को फाइनल होगा। इसके बाद क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी। IPO में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर चित्रा पांडियन की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर थलवैदुरई पांडियन, चित्रा पांडियन, भरणीधरन पांडियन और पांडियन फैमिली ट्रस्ट हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस भारत में 2 जगहों से चलते हैं- सांगली, महाराष्ट्र और अलुवा, केरल। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), हिताची एनर्जी इंडिया और जीई वर्नोवा T&D इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।

IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू सप्ताह में IPO मार्केट गुलजार, खुलेंगे 9 नए इश्यू; 6 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 117 करोड़ रुपये का इस्तेमाल, मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स की खरीद के लिए करेगी। प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए 27.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बाकी का पैसा इनऑर्गेनिक ग्रोथ, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स Quality Power Electrical Equipments IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।​ लिंक इनटाइम इंडिया, रजिस्ट्रार है।

Ajax Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹379 करोड़, 10 फरवरी को ओपनिंग; क्या लगाने चाहिए पैसे

Quality Power Electrical Equipments की वित्तीय स्थिति

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वित्त वर्ष 2024 में 331.4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 273.55 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 55.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 39.89 करोड़ रुपये था। उधारी 38.28 करोड़ रुपये की थी, जो वित्त वर्ष 2023 में 10.61 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।