Ajax Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹379 करोड़, 10 फरवरी को ओपनिंग; क्या लगाने चाहिए पैसे

Ajax Engineering IPO: कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना एलेक्जेंडर, सीन एलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट हैं

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 7:44 AM
Story continues below Advertisement
Ajax Engineering की शेयर बाजार में लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले 23 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 379.31 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 60,30,449 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।

SBI म्यूचुअल फंड, अमुंडी इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, IIFL एसेट मैनेजमेंट, अशोका व्हाइटओक ICAV, फ्रैंकलिन टेम्पलटन इनवेस्टमेंट फंड्स और फंडपार्टनर सॉल्यूशंस (SUISSE) एसए जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में निवेश किया। इसके अलावा, PI ऑपर्च्युनिटीज AIF, HSBC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, कार्मिगनेक पोर्टफोलियो, डेस्टिनेशंस इंटरनेशनल इक्विटी फंड, टोकू यूरोप, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, बीसीएडी फंड और ITI म्यूचुअल फंड ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

अजाक्स इंजीनियरिंग ने कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट किए गए कुल 60.3 लाख शेयरों में से 19.35 लाख शेयर 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 8 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है।"


IPO में किस भाव पर लगेगी बोली

अजाक्स इंजीनियरिंग के IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 23 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी। सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर के अलावा कंपनी स्टेशनरी पंप्स, बूम पंप्स, पेवर्स, डंपर्स, बैचिंग प्लांट्स, ट्रांजिट मिक्सर्स भी बनाती है।

IPO का साइज 1,269.35 करोड़ रुपये है। मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO खर्च निकालने के बाद IPO की पूरी आय, शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

अपने मेगा IPO का सलाहकार नियुक्त करने के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकों से बातचीत कर रही है लेंसकार्ट

केदारा कैपिटल करेगी कंपनी से एग्जिट

कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना एलेक्जेंडर, सीन एलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने OFS में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। वहीं एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी 74.36 लाख शेयरों या 6.5 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से बाहर निकल जाएगी।

पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं। रजिस्ट्र्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रे मार्केट में Ajax Engineering का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 629 रुपये से 40 रुपये या 6.36% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 669 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

क्या लगाने चाहिए पैसे

केआर चोकसी ने अजाक्स इंजीनियरिंग पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इसके IPO को “सब्सक्राइब” करने की सिफारिश की है। केआर चोकसी का कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन इसके कॉम्पिटीटर्स की तुलना में उचित है और इसका वित्तीय प्रदर्शन मजबूत है। अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 तक रेवेन्यू 51% CAGR और शुद्ध मुनाफा 84% CAGR से बढ़ा है। अपने मार्केट शेयर, ग्रोथ ट्राजेक्टरी और अनुकूल इंडस्ट्री आउटलुक के साथ कंपनी एक आकर्षक निवेश अवसर पेश करती है।

केआर चोकसी की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि 30 सितंबर, 2024 तक पिछले दस वर्षों में कंपनी ने भारत में 141 इक्विपमेंट वेरिएंट विकसित किए और 29,800 से अधिक यूनिट बेचीं। इसके कर्नाटक में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग इन-हाउस स्लिपफॉर्म पेवर (2019) विकसित करने और 3D कंक्रीट प्रिंटिंग मशीन (2023) को कमर्शियलाइज करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। कंपनी ने भारत के कंक्रीट उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अप्रैल-सितंबर 2024 में अजाक्स इंजीनियरिंग के पास सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर सेगमेंट में लगभग 77% बाजार हिस्सेदारी थी।

Hexaware Technologies IPO: 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी, 12 फरवरी को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड भी हुआ फिक्स

Ajax Engineering की वित्तीय स्थिति

अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान मुनाफा 21.8 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12.4 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Feb 08, 2025 7:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।