IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू सप्ताह में IPO मार्केट गुलजार, खुलेंगे 9 नए इश्यू; 6 कंपनियां होंगी लिस्ट
Upcoming IPOs: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी कर रही है। नए सप्ताह में नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से सभी SME सेगमेंट की कंपनियां हैं
Ajax Engineering का 1,269.35 करोड़ रुपये का IPO 10 फरवरी को खुलेगा।
IPOs This Week: 10 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO में पैसा लगाने का मौका है। इनमें से 3 पब्लिक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह में खुले 3 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाए जा सकेंगे। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। नई लिस्टिंग्स की बात करें तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। ये सभी SME कंपनियां हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
नए IPO
Chandan Healthcare IPO: 107.36 करोड़ रुपये का इश्यू 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 151-159 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 17 फरवरी को लिस्ट होंगे।
Ajax Engineering IPO: पब्लिक इश्यू 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 23 शेयर है। शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।
PS Raj Steels IPO: यह इश्यू 28.28 करोड़ रुपये का है। इसमें 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। प्राइस बैंड 132-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1000 शेयर है। IPO बंद होने के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 19 फरवरी को लिस्ट होंगे।
Hexaware Technologies IPO: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी कर रही है। 8,750 करोड़ रुपये के IPO में 674-708 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 21 है। IPO 14 फरवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी को BSE, NSE पर होगी।
Voler Car IPO: यह भी 12 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 27 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 85-90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निवेश किया जा सकेगा। लॉट साइज 1600 है। Voler Car के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 फरवरी को हो सकती है।
Maxvolt Energy IPO: इसमें 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इश्यू का साइज 54 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 171-180 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 800 है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 19 फरवरी को शुरुआत करेंगे।
L.K. Mehta Polymers IPO: 7.38 करोड़ रुपये का इश्यू 13 फरवरी को खुलेगा। इसमें 71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 20 फरवरी को होगी।
Shanmuga Hospital IPO: 20.62 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 13 फरवरी को खुलकर 17 फरवरी को बंद होगा। इसमें 54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकेंगे। Shanmuga Hospital के शेयर BSE SME पर 20 फरवरी को लिस्ट होंगे।
Quality Power Electrical Equipments IPO: यह इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड कितना होगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी।
Readymix Construction IPO: 37.66 करोड़ रुपये का यह इश्यू 6 फरवरी को खुला और 10 फरवरी को बंद होगा। अभी तक यह 1.65 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 13 फरवरी को होने वाली है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-123 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
Solarium Green IPO: यह भी 6 फरवरी को खुला और 10 फरवरी को क्लोज होगा। 105.04 करोड़ रुपये का IPO अभी तक 1.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें 181-191 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। लॉट साइज 600 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE SME पर 13 फरवरी को शुरुआत करेंगे।
Eleganz Interiors IPO: 78.07 करोड़ रुपये का इश्यू 7 फरवरी को खुला और 11 फरवरी को बंद होगा। इसे अभी तक 1.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 14 फरवरी को होने वाली है। IPO के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
नए सप्ताह में 11 फरवरी को NSE SME पर Chamunda Electricals की लिस्टिंग होगी। 12 फरवरी को NSE SME पर Ken Enterprises और BSE SME पर Amwill Healthcare के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 13 फरवरी को NSE SME पर Readymix Construction और BSE SME पर Solarium Green के शेयरों की शुरुआत होगी। 14 फरवरी को Eleganz Interiors के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे।