Chemical Share : केमिकल शेयरों में कहीं खुशी और तो कहीं गम का माहौल है। केमिकल कीमतें बढ़ने से UPL और अतुल लिमिटेड को फायदा हो रहा है। तो वहीं चीन के सस्ते इपोर्ट बढ़ने से आरती इंडस्ट्रीज जैसी कुछ कंपनियों पर दबाव है। केमिकल शेयरों में एक्शन की बात करें तो UPL और अतुल लिमिटेड पर बाजार का फोकस बना हुआ है। एग्रोकेमिकल्स का मार्केट बढ़ रहा है। एग्रोकेमिकल्स में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। इसका इन दोनों शेयरों को फायदा मिल रहा है। 2,4-D, Mancozeb और Metconazole की कीमतों में 14-20 फीसदी की बढ़त हुई है। इसका फायदा UPL को मिल रहा है। वहीं,PARA-CRESOL की कीमत में 7.4 फीसदी और RESORCINOL के एक्सपोर्ट में 79 फीसदी की बढ़त हुई है। इसका फायदा अतुल लिमिटेड को मिला है।
SRF और नवीन फ्लोरीन पर फोकस
SRF और नवीन फ्लोरीन पर भी फोकस है। रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। HFC-32 के डिमांड और सप्लाई में टाइट बैलेंस देखने को मिल रहा है। एयरकूलिंग डिमांड से HFC-32 की मांग बढ़ी है। मार्च में HFC-32 की कीमतें बढ़ी हैं। चीन में इसकी कीमत 640 रुपए प्रति किलो है। वहीं भारत में इसकी कीमत 570-650 रुपए प्रति किलो है।
दीपक नाइट्रेट पर दबाव देखने को मिल रहा है। फ्रेट रेट्स में 35-40% की गिरावट दिखी है। चीन से इंपोर्ट सस्ता होने से फ्रेट रेट्स में कमी आई है। अमोनिया, फेनाल, TDI, IPA की कीमतें गिरी हैं। DASDA केमिकल (Diamino Stilbene Disulfonic Acid) के भाव में कमजोरी कायम है।
Meta Phenylene Diamine की कीमतें तीमाही आधार 14 फीसदी नीचे हैं। इस वजह से आज आरती इंडस्ट्रीज पर दबाव नजर आ रहा है।
केमिकल्स में JM फाइनेंशियल एसआरएफ, एएमआई ऑर्गेनिक्स और दीपक नाइट्राइट पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने एसआरएफ पर BUY कॉल देते हुए 3115 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, एएमआई ऑर्गेनिक्स को BUY कॉल देते हुए 2605 रुपए का लक्ष्य दिया है। जबकि, इसने दीपक नाइट्राइट को BUY कॉल देते हुए 2305 रुपए का लक्ष्य दिया है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।