Credit Cards

Market Insight: बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव संभव, सतर्क नजरिए के साथ निवेश की सोचें - दिलीप भट्ट

Market outlook : दिलीप भट्ट ने कहा कि US में IT खर्च घटने से अनिश्चितता बढ़ी है। इस समय कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में SIP कर सकते हैं। सरकारी कंपनियों में दिलीप भट्ट को SBI और HAL पसंद हैं। उनका कहना है कि सरकारी कंपनियों में अभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव संभव है

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
दिलीप भट्ट की राय है कि मेटल में अभी थोड़ी और तेजी देखने को मिल सकती है। मेटल में अभी थोड़ा मुनाफा वसूली भी कर सकते हैं

Market trend : बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आज इंट्राडे में 23300 के पार निकला। इस रैली को रिलायंस लीड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जबरदस्त एक्शन है। दोनों इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी तक चढ़े है। रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निचले स्तरों से आज IT में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। MPHASIS और टाटा टेक 2-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। TCS और इंफोसिस में भी आज के लो से करीब 3-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

सेक्टर की जगह शेयरों पर करें फोकस

ऐसे माहौल में बाजार में कमाई वाली थीम पर चर्चा करते हुए पिडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव संभव है। अभी भी सतर्क नजरिए के साथ निवेश की सोचें। सेक्टर की जगह शेयरों पर फोकस करना बेहतर रहेगा। मेटल में और तेजी संभव है। लेकिन अभी मुनाफावसूली जरूर करें। मेटल में अभी थोड़ी और तेजी देखने को मिल सकती है। मेटल में अभी थोड़ा मुनाफा वसूली भी कर सकते हैं।


Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी सप्ताह के अंतिम दिन अपनी तेजी रख पाएंगे बरकरार ?

 FMCG में नया निवेश करने की सलाह नहीं 

उन्होंने आगे कहा कि US में IT खर्च घटने से अनिश्चितता बढ़ी है। इस समय कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में SIP कर सकते हैं। सरकारी कंपनियों में दिलीप भट्ट को SBI और HAL पसंद हैं। उनका कहना है कि सरकारी कंपनियों में अभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। खपत वाले शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि रूरल मार्केट में वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर है लेकिन अबर्न इलाकों में कमजोरी देखने को मिल रही है। इस समय FMCG में नया निवेश करने की सलाह नहीं होगी। अगर आपके पास पहले से ये शेयर हैं तो होल्ड करने की सलाह होगी। दिलीप को वॉटर ट्रीममेंट और पर्यावरण से जुड़ा स्पेस पसंद हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।