Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद, जानिए 17 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market today : कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG और टेलीकॉम को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, IT, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक 0.5-1% नीचे बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.78% गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.69% की गिरावट आई। निवेशकों को एक ही सेशन में 3 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुकसान हुआ

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
Nifty trend : आज का दिन मंदड़ियों के पक्ष में रहा क्योंकि निफ्टी पूरे सेशन में आवरली चार्ट पर 200 SMA से नीचे रहा। इसके अलावा, इंडेक्स सुबह के हाई को दोबारा टेस्ट करने में नाकाम रहा, जो बियर्स के पूरे कंट्रोल को दिखाता है

Market trend : मंगलवार, 16 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार से सभी सेगमेंट में भारी नुकसान हुआ। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिर गया और कमज़ोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाज़ार पर दबाव बना रहा। सेंसेक्स 534 अंकों या 0.63% की गिरावट के साथ 84,679.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंकों या 0.64% की गिरावट के साथ 25,860.10 पर बंद हुआ। निफ्टी पर एक्सिस बैंक, इटरनल, HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, JSW स्टील टॉप लूज़र रहे, जबकि भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, M&M, बजाज ऑटो आज के टॉप गेनर रहे।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG और टेलीकॉम को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, IT, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक 0.5-1% नीचे बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.78% गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.69% की गिरावट आई। निवेशकों को एक ही सेशन में 3 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुकसान हुआ। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सेशन के 471 लाख करोड़ रुपए से घटकर 467.6 लाख करोड़ रुपए हो गया।

एसबीआई सिक्योरिटीज में हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे, निफ्टी के लिए, 25750-25700 का 50-डे EMA ज़ोन एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर इंडेक्स 25700 के लेवल से नीचे जाता है, तो इसमें 25550 के लेवल तक और गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 25950-26000 का 20-डे EMA ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26000 से ऊपर की तेजी निफ्टी को 26150 के लेवल तक तेज़ी ला सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी, अपने 20 डे EMA से नीचे बंद हुआ, जो शॉर्ट टर्म मोमेंटम में कमी का संकेत देता है। इससे भी ज़रूरी बात यह है कि डेली RSI को 60 के निशान के पास कड़ा रेजिस्टेंस मिला, जो बताता है कि RSI रेंज शिफ्ट सिद्धांतों के अनुसार मोमेंटम रेंज बुलिश से साइडवेज़ में शिफ्ट हो रही है। यह बताता है कि खरीदारो की ताकत कमज़ोर हो रही है और जब तक यह मज़बूत फॉलो थ्रू के साथ अहम रेजिस्टेंस ज़ोन को फिर से हासिल नहीं कर लेता, इंडेक्स अब कंसोलिडेशन फेज में जा सकता है। ।

आगे चलकर, 58700-58600 का लेवल इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा क्योंकि पिछला स्विंग लो उसी जोन में है। 58600 से नीचे कोई भी टिकाऊ चाल शॉर्ट टर्म में 58000 के लेवल तक और करेक्शन का कारण बन सकती है। जबकि ऊपर की तरफ, 59300-59400 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा।


इंश्योरेंस में बड़े बदलाव के लिए 'सबका बीमा, सबकी रक्षा बिल 2025' पेश, आज शाम से लोकसभा में हो सकती है चर्चा

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि आज का दिन मंदड़ियों के पक्ष में रहा क्योंकि निफ्टी पूरे सेशन में आवरली चार्ट पर 200 SMA से नीचे रहा। इसके अलावा, इंडेक्स सुबह के हाई को दोबारा टेस्ट करने में नाकाम रहा, जो बियर्स के पूरे कंट्रोल को दिखाता है। नीचे की तरफ, 25,870 पर सपोर्ट टूट गया, जिससे मार्केट में मंदी का माहौल और बढ़ गया। शॉर्ट टर्म में, इंडेक्स 25,700 और उससे नीचे जा सकता है। ऊपर की तरफ, 25,950–26,000 का ज़ोन आने वाले समय में एक अहम रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।